प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणॉंचलों में की रात्रि चौपाल सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं

( 2238 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Aug, 24 09:08

निर्वाचन विभाग के निर्देशों की पालना में महाविद्यालय में  पंजीयन कैम्प

प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणॉंचलों में की रात्रि चौपाल सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं

निर्वाचन विभाग के निर्देशों की पालना में महाविद्यालय में  पंजीयन कैम्प

जैसलमेर  निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर पवन कुमार ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशों की पालना में ईएलसी के माध्यम से महाविद्यालयों व सिनीयर सैकण्डरी स्कूलों में अध्य्यनरत समस्त विद्यार्थियों का मतदाता सूची में 17 प्लस व 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पंजीयन के लिये शनिवार, 03 अगस्त को राजकीय एस.बी.के. महाविद्यालय जैसलमेर, श्री मिश्रीलाल सांवल राजकीय कन्या महाविद्यालय जैसलमेर तथा राजकीय महाविद्यालय फतेहगढ़ में कलस्टर कैम्प रखा गया है।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ने बताया कि महाविद्यालयों में कलस्टर कैम्प के लिए 2-2 बूथ लेवल अधिकारी लगा दिए गये है। इसके साथ ही उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भी कलस्टर कैम्प रखा गया है। इसमें भी संबंधित क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी   उपस्थित रह कर मतदाताओं के मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य करेगें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.