प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणॉंचलों में की रात्रि चौपाल सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं

( 2576 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Aug, 24 09:08

जिला कलक्टर ने कुछड़ी में रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों की सुनी परिवेदनाएॅं

प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणॉंचलों में की रात्रि चौपाल सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं

प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणॉंचलों में की रात्रि चौपाल सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं

जिला कलक्टर ने कुछड़ी में रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों की सुनी परिवेदनाएॅं

अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

जैसलमेर 02 अगस्त। आमजन की समस्याओं का ग्राम पंचायत स्तर पर समाधान करने के लिए प्रशानिक अधिकारियों द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में गुरुवार को रात्रि चौपालों का आयोजन किया जाकर ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं सुनी एवं मौके पर कई समस्याओं का समाधान भी किया गया।

जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने ग्राम पंचायत कुछड़ी में आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान पूर्ण संवेदनशीलता के साथ ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं सुनी एवं उनसे एक-एक प्रार्थना-पत्र प्राप्त किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके स्तर से होने वाली समस्याओं का मौके पर निराकरण कर लोगों को राहत दें ताकि उन्हें समस्या के जिला स्तर तक नहीं आना पड़े। उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था के साथ ही अन्य राजकीय सेवाओं का फीडबैक भी लिया।

रात्रि चौपाल के दौरान सरपंच के साथ ही ग्रामीणों ने विद्यालय में शिक्षकों की कमी से अवगत कराया एवं शिक्षक लगाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेश किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि वे शिक्षा विभाग के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही करवाएगें। इसके साथ ही ग्रामीणों ने पशुओं के उपचार के लिये पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने, ढांणियों के कटान रास्ते का राजस्व रिकार्ड में अमलदरामद करान,े कब्रिस्तान के रास्ते का भी राजस्व रिकार्ड में अमलदरामद कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेश किए। रात्रि चौपाल में उप खण्ड अधिकारी पोकरण, विकास अधिकारी सम समिति किशन सिंह के साथ ही तहसीलदार रामगढ़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.बुनकर सहित पानी-बिजली विभाग के अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

एडीएम ने छोड़िया में की रात्रि चौपाल सुनी लोगों की परिवेदनाएं

अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागड़िया ने ग्राम पंचायत छोड़िया में रात्रि चौपाल की एवं ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं सुनी। रात्रि चौपाल में सुमेर सिंह भाटी ने पानी की आपूर्ति सुचारु कराने, ओरण भूमि का राजस्व रिकार्ड में दर्ज कराने, सरकारी भूमि पर किए गये अतिक्रमण को हटाने, डांगरी से छोड़िया सड़क का डामरीकरण कराने के सम्बन्ध में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पानी की समस्याओं के संबंध में जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देश दिये कि वे इसकी जांच कर जलापूर्ति सुचारु करावें एवं लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावें। इसके साथ ही तहसीलदार को निर्देश दिये कि सरकारी भूमि पर किये गये अतिक्रमणों की जांच कर उचित कार्यवाही करें। उन्होंने ग्रामीणों की विद्युत वॉल्टेज समस्या के संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे पर्याप्त वॉल्टेज के साथ विद्युत आपूर्ति करावें।

रात्रि चौपाल में तहसीलदार फतेहगढ़ मोहित आशिया, अतिरिक्त विकास अधिकारी हरिसिंह देथा के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

सीईओ ने गोमट में की रात्रि चौपाल, सुनी लोगों की समस्याए

मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई ने ग्राम पंचायत गोमट में रात्रि चौपाल की एवं ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं सुनी। चौपाल में धर्मेन्द्र मेघवाल व अन्य ग्रामीणों ने भैरु गुफा के पास बसी ढांणियों को पानी उपलब्ध कराने के लिये पाईप लाईन से जुड़वाने के साथ ही ग्रेवल सड़क से जुड़वाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया। इस संबंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जलदाय विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि वे इसकी जांच कर पानी की पाईप लाईन लगाने की व्यवस्था करें। वहीं विकास अधिकारी को निर्देश दिऐ कि वे ग्रेवल सड़क के प्रस्ताव लेवें। इसके साथ ही गोमट की टूटी हुई सड़कों की मरम्मत कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेश किया। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के अभियंता को निर्देश दिए कि वे इसकी जांच कर उचित कार्यवाही करें। इसके साथ ही ग्रामीणों ने विद्युत वॉल्टेज की समस्या से अवगत कराया। रात्रि चौपाल में तहसीलदार पोकरण पारसमल राठौड़, विकास अधिकारी नरपतसिंह के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.