स्तनपान जारूगकता का संदेश जन-जन तक पंहुचानें का संकल्प

( 7752 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Aug, 24 07:08

स्तनपान जारूगकता का संदेश जन-जन तक पंहुचानें का संकल्प

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर,गीतांजली मेडिकल कॉलज एण्ड हॉस्पीटल एवं आईएपी उदयपुर ब्रान्च के संयुक्त तत्वावधान में आज से विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारम्भ आज गीतांजली हॉस्पीटल के प्रांगण में हुआ।
प्रारम्भ में कार्यक्रम की शुरूआत डॉ. श्रुुति द्वारा ईश वंदना की प्रस्तुति से हुई। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। आगन्तुकों का स्वागत बाल विभागध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र सरीन ने करते हुए आगामी 7 दिनों तक आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की चर्चा की।
समारोह के मुख्य अतिथि गीतांजली मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. संगीता गुप्ता ने बताया कि स्तनपान शिशु स्वास्थ्य के लिये नितान्त आवश्यक है। समारोह के अध्यक्ष गीतांजली हॉस्पीटल के अधीक्षक डॉ. हरप्रीतसिंह ने स्तनपान की महत्ता के बारें में जानकारी दी। विशिष्ठ अतिथि रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ने स्तनपान को सर्वोपरि बताते हुए इसे सभी दृष्टि से लाभप्रद बताया। विशेष रूप से आईएपी उदयपुर ब्रान्च के अध्यक्ष डॉ. भूपेश जैन ने एक्सक्लूसिव ब्रेस्ट फीडिंग की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर डॉ. जी.एल.डाड एवं नर्सिंग अधीक्षक डॉ. विजेन्द्र भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. लक्ष्मी गोदारा एवं हरनूर ने किया। धन्यवाद की रस्म डॉ. पंखूड़ी सपरवाल ने अदा की। कल शुक्रवार को दोपहर 12 बजे गीतांजली के फिजियोथैरेपी सभागार में फिजियोथैरेपी विद्यार्थियों के लिये स्तनपान जागरूकता संबंधी पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.