उदयपुर,भूपाल नोबल्स संस्थान की भूपाल नोबल्स पी.जी. कन्या महाविद्यालय, उदयपुर की एन सी सी की 5राज आर्मी गर्ल्स बटालियन के कैडेट्स द्वारा कारगिल विजय दिवस के 25 वें वर्ष के अवसर पर शहीदों के त्याग और बलिदान का स्मरण करते हुए लघु नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर कैडेट्स द्वारा कारगिल विजय के अवसर पर बनाई गई चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 5राज आर्मी गर्ल्स बटालियन कमांडिग ऑफिसर राजेश सिंह ने कैडेट्स की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि यह दिवस सदैव हमारे सैनिकों के शौर्य एवं साहस को याद करने का दिवस है। उनके वीरतापूर्ण साहस से ही भारत कारगिल विजय प्राप्त कर सका। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने कहा कि कारगिल विजय भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह उपलब्धि हमारे देश के सैनिकों की बहादुरी शौर्य और त्याग का परिणाम है। हमें शहीदों के त्याग का सदैव स्मरण करना चाहिए। वे सदैव स्मरणीय रहेंगे। भूपाल नोबल्स संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़, वित्त मंत्री शक्ति सिंह कारोही, सयुंक्त मंत्री राजेन्द्र सिंह ताणा ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये। कन्या इकाई अधिष्ठाता डाॅ शिल्पा राठौड ने कारगिल विजय दिवस को गौरव का प्रतीक बताया। इस अवसर पर सूबेदार राजेन्द्र सिंह, डीन पी जी स्टडीज डाॅ. प्रेमसिंह रावलोत, विज्ञान संकाय अधिष्ठाता डाॅ. रेणु राठौड़, सहअधिष्ठाता डाॅ. रितु तोमर, पीआरओ डॉ के एस राठौड़, डॉ बी एस चौहान, सहअधिष्ठाता डाॅ ज्योतिरादित्य सिंह, बीएन पब्लिक स्कूल की प्राचार्य डाॅ सीमा नरूका, संकाय सदस्य, विद्यार्थी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। उक्त जानकारी मेजर डाॅ अनिता राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर अतिथियों द्वारा कैडैट्स द्वारा बनाये गए कारगिल विजय चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।