भूपाल नोबल्स कन्या महाविद्यालय सलूंबर के नये भवन का शिलान्यास

( 2175 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jul, 24 11:07

भूपाल नोबल्स कन्या महाविद्यालय सलूंबर के नये भवन का शिलान्यास

उदयपुर : भूपाल नोबल्स संस्थान की भूपाल नोबल्स कन्या महाविद्यालय सलूंबर के नव भवन का संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष कर्नल प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़, विद्या प्रचारिणी सभा के कार्यकारिणी सदस्य नवल सिंह जूड़, कमलेंद्र सिंह कच्छेर और डॉ युवराज सिंह बेमला की उपस्थिति में शिलान्यास कीर की चौकी - बांसवाड़ा बाईपास पर किया गया। प्रधानाचार्य डॉ प्रेम सिंह रावलोत ने बताया कि दो मंजिला प्रस्तावित इस बिल्डिंग में आधुनिक प्रयोगशालाओं और सभी सुविधाओं से युक्त निर्माण कार्य एक साल में पूर्ण हो जाएगा तथा यहां आर्टस, साइंस और कॉमर्स के सारे कोर्सेज नई शिक्षा नीति के अनुरूप होंगे, अभी यह किराए के भवन में संचालित हो रहा है, इसकी प्रस्तावित लागत 6 करोड रुपए आने का अनुमान है। बीएन संस्थान के सचिव डॉ महेंद्र सिंह आगरिया ने बताया कि एक दशक से भी ज्यादा समय से बीएन आदिवासी कन्याओं की शिक्षा के क्षेत्र में सलूम्बर में अतुलनीय कार्य कर रहा है और शीघ्र ही वहां अन्य कोर्सेज भी शुरू किए जाएंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.