###गुरू पूर्णिमा के अवसर पर प्रसाद के रूप में बांटे पौधे

( 2185 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jul, 24 02:07

गुरू पूर्णिमा के अवसर पर सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन कर महाप्रसादी रखी

###गुरू पूर्णिमा के अवसर पर प्रसाद के रूप में बांटे पौधे

बाड़मेर। वात्सल्य सेवा केन्द्र, बाड़मेर के तत्वावधान में गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन साध्वी सत्यसिद्धा, अध्यक्ष ओमप्रकाष मेहता, सचिव पुरूशोतम गुप्ता, उपाध्यक्ष पुरूशोतम खत्री, ओम जोषी, रेखा चारण के सानिध्य में रखा गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में पौधों का वितरण किया गया।

वात्सल्य सेवा केन्द्र के सचिव पुरूशोतमदास गुप्ता ने बताया कि गुरू पूर्णिमा के अवसर पर सुंदरकाण्ड पाठ साध्वी सत्यसिद्धा व आश्रम की बालिकाओं ने बेहतरीन ढंग से किया। इस अवसर पर केन्द्र के अध्यक्ष ओमप्रकाष मेहता ने नीम, नींबू, षरेष, आंवला आदि सौ से अधिक पौधों का वितरण श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में किया। साध्वी ने श्रद्धालुओं को षपथ दिलाई कि ‘एक पौधा मां के नाम अभियान’ में पौधे से पेड़ बनने तक सार संभाल करनी होगी। यह अभियान पर्यावरण की दृश्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। इस मौके पर महाप्रसादी का भी आयोजन रखा। श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर केन्द्र के सचिव गुप्ता ने एक भजन की भी प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जीवन में एक गुरू अवष्य होना चाहिए। गुरू हर मुसीबत से छुटकारा दिलाते है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.