आठ लाख की लागत से छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ा कक्षा कक्ष का निर्माण होगा

( 2469 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jul, 24 07:07

उमा विद्यालय कठार में आठ लाख की लागत से छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ा कक्षा कक्ष का निर्माण होगा | 

आठ लाख की लागत से छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ा कक्षा कक्ष का निर्माण होगा

|उदयपुर - स्थानीय विद्यालय रा.उ. प्रा. विद्यालय कठार में आठ लाख की लागत से छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ा कक्षा कक्ष का निर्माण होगा | भामाशाह भेरुलाल जी पालरेचा द्वारा छात्र-छात्राओं में मजबूत उच्च शिक्षाओं को मजबूत बढ़ावा देने के लिए पूर्व में एक कक्षा कक्ष के निर्माण की घोषणा की गई थी | जिसके अनुरूप आज इसकी नींव रखी गई | समाजसेवी फतहलाल कोठारी के अथक प्रयासों द्वारा यह कक्षा कक्ष हॉल का निर्माण हो पाएगा | फतहलाल कोठारी ने बताया उनके द्वारा भामाशाह भेरुलाल जी पालरेचा एवं अन्य कई भामाशाह द्वारा गांव में जरूरतमंद बच्चों, शिक्षा, एवं खासकर बेटियों के लिए और समाज के हित में कई विकास हुए और आगे भी करवाएंगे जायेगे | कक्षा कक्ष के नींव का मुहूर्त विधिविधान से विद्यालय परिवार की उपस्थिति एवं समस्त ग्रामवासी की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया | भामाशाह भेरुलाल जी पालरेचा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कई विकास के कार्य करवाए हैं| उन्होंने कहा ऐसे कई विकास के कार्य आगे भी कराए जाएंगे जिससे समाज के हित व बच्चो को उच्च शिक्षा प्राप्त हो | इस उपलक्ष में विद्यालय परिवार व एसडीएमसी कमेटी के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे | नींव संस्था प्रधान रविंद्र श्रीमाली, समाज सेवी फतहलाल कोठारी, पूर्व सरपंच सुशीला कुंवर भोपाल सिंह मोजावत कठार, सरपंच हगामी बाई हिम्मत सिंह तुला, अनिल पंडिया, सुनील खटीक, कुतल अग्रवाल, महावीर सिंह चुंडावत, कान सिंह, हर्षराज चुंडावत, प्रज्वल डोडिया, चंद्रभान सिंह मोजावत आदि उपस्थित थे |


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.