कांग्रेस राज में बनी मेला समिति भंग, अब राजवंशी को कमान,

( 1859 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jul, 24 05:07

दशहरे मेले के सुनियोजित आयोजन का मार्ग प्रशस्त - संदीप शर्मा

कांग्रेस राज में बनी मेला समिति भंग, अब राजवंशी को कमान,

कोटा गत कांग्रेस शासन में गठित दशहरा मेला आयोजन समिति राजस्थान सरकार ने भंग कर दी है। अब दक्षिण नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी इस समिति के अध्यक्ष होंगे, वहीं 18 अन्य पार्षद इसके सदस्य होंगे। इस अवसर पर नवगठित कार्यकारिणी ने कोटा दक्षिण विधायक कार्यालय पहुंचकर आभार व्यक्त किया, जहां विधायक शर्मा ने उन्हें मिठाई खिलाई और माला पहनाकर शुभकामनायें दी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अब पूरे भारत में विख्यात कोटा के दशहरे मेले का सुनियोजित आयोजन हो सकेगा।

 

ज्ञात हो कि हाल ही में विधायक संदीप शर्मा ने स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मिलकर उन्हें अवगत करवाया था कि कांग्रेस शासन के समय में नगर निगम का अकारण विभाजन होने के बाद से ही कोटा के दशहरे मेले का व्यवस्थित आयोजन नहीं हो पा रहा था, वहीं कोटा दक्षिण में आयोजित होने वाले मेले में कोटा उत्तर निगम महापौर मंजू मेहरा को मेला अध्यक्ष बना दिया गया था। विधायक शर्मा ने स्वायत्त शासन मंत्री से आग्रह किया था कि कोटा के दशहरे मेले के स्वरूप को बनाये रखने तथा सुव्यवस्थित आयोजन हेतु कांग्रेस शासन में आयोजित मेला समिति को अविलम्ब भंग किया जाये तथा योग्य व पात्र व्यक्तियों को इसका दायित्व सौंपा जाये। स्वायत्त शासन मंत्री ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल निर्देश जारी कर दिये जिस पर शनिवार को विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव सुरेश कुमार ओला ने इस आशय का आदेश जारी कर दिये। इस अवसर पर नगर निगम कोटा दक्षिण महापौर राजीव भारती, नवगठित मेला समिति के सदस्य रेखा यादव, गिरिराज महावर, प्रतिभा गौतम, सुमित्रा खींची, विजयलक्ष्मी, सोनू धाकड़, विवेक मित्तल, राकेश पुटरा, ज्ञानेन्द्र आमेरा, दिलीप अरोड़ा, संदीप नायक, आरती शाक्यवाल, सुदर्शन गौतम, योगेश वालिया, योगेन्द्र शर्मा, भगवती महावर, बालकृष्ण फौजी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.