ड्रम वॉटर हार्वेस्टिंग

( 4599 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jul, 24 02:07

ड्रम वॉटर हार्वेस्टिंग

भू-विज्ञान विभाग, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में आज गुरु पूर्णिमा मनाई गई एवं मेवाड़ पॉलिटैक्स ग्रुप द्वारा लगाए गए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का भी उद्घाटन किया गया | अतिथियों के रूप में डॉ पीसी जैन, डॉ एस. के. जैन, श्री सुनील जी थाडा, मेवाड़ पॉलिटैक्स ग्रुप से एवं श्री पी के वरडिया, डॉ विनोद अग्रवाल एल्यूमिनी जियोलॉजी से तथा भू विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रितेश पुरोहित के साथ ही समस्त शैक्षिक, एवं विद्यार्थी गण उपस्थित रहे| कार्यक्रम में विद्यार्थियों को जल संरक्षण से होने वाले फायदे एवं भविष्य में होने वाले जल-संकट से कैसे बचा जाए पर अतिथियों द्वारा अपने विचार रखे गए | कार्यक्रम का समापन भूविज्ञान विभाग में  अतिथियों एवं विद्यार्थियों के साथ वृक्षारोपण कर किया गया | कार्यक्रम का पूर्ण संचालन डॉ माया चौधरी द्वारा किया गया  |

*ड्रम वॉटर हार्वेस्टिंग*

 उदयपुर में पहली बार इस कॉलेज में फाइबर के ड्रम में छेद करके जमीन में उतारा गया और उसके चारों तरफ छोटे छोटे बड़े पत्थर से पैक कर दिया तथा छत के नाल्दो को उससे जोड़ दिया ताकि वर्षा जल ड्रम में भर सके और भूमि धीमे-धीमे रिचार्ज हो सके।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.