श्रीजवाहिर चिकित्सालय में मौसमी बीमारियों को लेकर हेल्थ कैम्प का किया गया आयोजन

( 1667 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jul, 24 05:07

श्रीजवाहिर चिकित्सालय में मौसमी बीमारियों को लेकर हेल्थ कैम्प का किया गया आयोजन

जैसलमेर। नगरपरिषद जैसलमेर द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत ‘‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2024’’ के तहत  सभापति नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला एवं  आयुक्त लजपालसिंह के निर्देशों की पालना में स्वर्णनगरी जैसलमेर के श्रीजवाहिर चिकित्सालय में मौसमी बीमारियों की आवश्यक रोकथाम के लिए हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। इस ‘‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की गतिविधि की थीम स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान’’ थी तथा इसका उद्देष्य बच्चों का नियमित विकास निगरानी, पोषण आंकलन, स्वास्थ्य जांच के माध्यम से बच्चों के स्वास्थ्य एवं तंदुरुस्ती के प्रति जागरुकता रखना।

इस दौरान शिविर में श्रीजवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर के डॉ भवानीषंकर एवं मेडिकल टीम द्वारा छोटे बच्चों का ‘‘स्वास्थ्य जांच षिविर’’ हेल्थ चैकअप किया गया। जिसके तहत उन्हें मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए उपस्थित अभिभावकों को बचाव के उपाय बताए तथा बच्चों को आवष्यक निःषुल्क मेडिसन भी उपलब्ध करवाई। डॉ भवानीशंकर ने बताया कि मौसमी बीमारियों के लक्षण नजर आने पर तुरंत पास के स्वास्थ्य केन्द्र में सम्पर्क कर उसका ईलाज करवाना चाहिए। स्वास्थ्य जांच षिविर के पश्चात् नगर परिषद की स्वच्छ सर्वेक्षण टीम द्वारा जांच षिविर में उपस्थित एवं बच्चा वार्ड में भर्ती बच्चों को बिस्किट व फल वितरित करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं प्रदान की गई।

“सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान“ के तहत वार्ड संख्या 10 गफुर भट्टा में स्वच्छता से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा ओआरएस व जिंक की गोलियां बांटी गईं। स्वच्छता टीम ने जागरूकता पैदा करने के लिए समुदाय के सदस्यों से सीधे संपर्क करने का तरीका अपनाया।

इसी कड़ी में ’स्वच्छता अपनाएं, बीमारी भगाएं’ अभियान के तहत गांधी कॉलोनी, आरपी कॉलोनी, फायर स्टेशन, दस दुकान व अन्य विभिन्न स्थानों से पेयजल के नमूने एकत्रित कर गुणवत्ता परीक्षण के लिए जूनियर केमिस्ट कार्यालय, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग प्रयोगशाला, जैसलमेर को दिए गए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पानी स्वास्थ्य व सुरक्षा मानकों के अनुरूप है।

इस अवसर पर जवाहिर चिकित्सालय के डॉ भवानीषंकर एवं हेल्थ चैकअप मेडिकल टीम, नगर परिषद की सहायक अभियंता एसबीएम श्रीमती रेषुसिंह, व धर्मेन्द्र यादव,  चूनाराम चौधरी,  नरेषपालसिंह, गौरव चौधरी, मयंकर सिंह, विनायक शर्मा, अष्विनीसिंह, बालाजी केयरटेकर की स्वच्छ सर्वेक्षण टीम, मरीज (छोटे बच्चे) व परिजन इत्यादि उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.