सार्जेन्ट कर्णिका शक्तावत ने राॅक क्लाइबिंग राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया

( 2007 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 24 11:07

सार्जेन्ट कर्णिका शक्तावत ने राॅक क्लाइबिंग राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया

उदयपुर। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की कन्या इकाई की 5 राज गर्ल्स बटालियन आर्मी विंग की सार्जेन्ट कर्णिका शक्तावत ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के बेरीनाग में एनसीसी निदेशालय की ओर से एनसीसी की बालिकाओं के लिए आयोजित ऑल इंडिया राॅक क्लाइबिंग प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया और राॅक क्लाइबिंग की विविध प्रतियोगिताओं में भाग लिया। आइस क्लब के कुशल प्रशिक्षकों के माध्यम से रैपलिंग, जुमरिंग, आर्टिफिशियल वाॅल क्लाइबिंग, रीवर क्राॅसिंग, टग फाॅर वाॅर सहित विविध साहसिक गतिविधियों का  सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
कर्णिका शक्तावत की इस उपलब्धि के लिए चैयरपर्सन प्रो. कर्नल शिव सिंह सारंगदेवोत, विद्याप्रचारिणी सभा के मंत्री डाॅ.महेन्द्र सिंह राठौड़,  भूपाल नोबल्स संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़, अधिष्ठाता डाॅ. शिल्पा राठौड़ ने कर्णिका को शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य और उन्नति की कामना की। उक्त जानकारी देते हुए मेजर डाॅ.अनिता राठौड़ ने कर्णिका शक्तावत की यह उपलब्धि  संस्थान के साथ  राजस्थान और उदयपुर की भी उपलब्धि है। संस्थान की एनसीसी कैडेट्स वर्ष भर आयोजित एनसीसी की विविध गतिविधियों में सक्रियता से भाग लेते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन करती हैं।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.