एशियाई लैक्रोज़ रजत पदक विजेता खिलाड़ियों का प्रायोजक आरएसएमएम ने किया सम्मान

( 2526 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 24 06:07

एशियाई लैक्रोज़ रजत पदक विजेता खिलाड़ियों का प्रायोजक आरएसएमएम ने किया सम्मान

उदयपुर। हाल ही में समरकंद उज़्बेकिस्तान में आयोजित हुई एशियाई सीनियर महिला लैक्रोज़ प्रतियोगिता की रजत पदक विजेता भारतीय टीम के खिलाड़ियों का प्रायोजक आरएसएमएम की ओर से स्वागत-सम्मान किया गया। राजस्थान स्टेट माइन्स एंड मिनिरल्स लिमिटेड उदयपुर के चैयरमेन व उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र कुमार भट्ट ने ट्रॉफी लेकर आए खिलाड़ियों की हौसलाफजाई की और उन्हें बधाई दी। उन्होंने प्रशिक्षक नीरज बत्रा के साथ कप्तान सुनीता मीणा, डाली गमेती, जुला कुमारी गुर्जर, विशाखा मेघवाल, मीरा दौजा, हेमलता डांगी व दीपिका बामनिया का अभिनंदन किया और प्रदर्शन जारी रखते हुए और ऊंचाइयों तक पहुंचने का आशीर्वाद दिसा। इस अवसर पर आरएसएमएस के सुरेश कुमार जैन, बी.एस.पत्राबत नीतू सोलंकी, राहुल कोतवाल, भावना शर्मा आदि ने खिलाड़ियों का अभिनन्दन किया और सभी ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली आगामी एशिया पेसिफिक प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.