वृक्ष हमारे जीवन के आधार है - कर्नल प्रो. शिव सिंह सारंगदेवोत

( 1774 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 24 11:07

वृक्ष हमारे जीवन के आधार है - कर्नल प्रो. शिव सिंह सारंगदेवोत

उदयपुर। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की कन्या इकाई की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एन.सी.सी. इकाई द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘एक वृक्ष माॅ के नाम‘‘ संदेश के तहत महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन कर्नल प्रो. शिव सिंह सारंगदेवोत एवं भूपाल नोबल्स संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ द्वारा नीम, आम, जामुन, अमरुद आदि पौधों का रोपण किया गया। 
चेयरपर्सन सारंगदेवोत ने एनएसएस स्वयं सेविकाओं एवं एन.सी.सी केडैटस को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के आधार है और प्रत्येक भारतीय को एक वृक्ष माॅ के नाम लगाकर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए जिसके माध्यम से ग्लोबल वार्मिग और पर्यावरणीय समस्याओं से मुक्ति प्राप्त कर सकते है। प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने कहा कि स्वयं सेविकाओं एवं केडैटस को इसी तरह के अन्य सामाजिक और राष्ट्रीय कार्यक्रमों में अपना योगदान करना चाहिए। संस्थान के मंत्री महोदय डाॅ. महेन्द्र सिंह आगरिया ने इस प्रकार के आयोजनो की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति में पौधाारोपण के माध्यम से प्रकृति से जो हम ले रहे है, उसका आशिंक हिस्सा पुनः लौटाने का ही प्रयास कर रहे है। महाविद्यालय अधिष्ठाता डाॅ. शिल्पा राठौड़ ने इस प्रकार के कार्यक्रमों में युवाओं की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया। 
इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं, एन.सी.सी केडैटस एवं संकाय सदस्यों के द्वारा पौधा रोपण किया गया। एनएसएस नोडल अधिकारी डाॅ. ज्योतिरादित्य सिंह भाटी, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. लोकेश्वरी राठौड़ एवं मेजर डाॅ. अनिता राठौड़ ने स्वयं सेविकाओं एवं केडैटस को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताया। पौधारोपण कार्यक्रम में अधिष्ठाता पी.जी स्टडीज डाॅ. प्रेम सिंह रावलोत, विज्ञान संकाय अधिष्ठाता डाॅ. रेणु राठौड़, विज्ञान संकाय सहअधिष्ठाता डाॅ. रितु तोमर, डाॅ. देवेन्द्र सिंह सिसोदिया, डाॅ.अपर्णा शर्मा, डाॅ. माधवी राठौड़, डाॅ.गरिमा बाबेल, डाॅ. मोहन सिंह राठौड़, डाॅ. नरेश कुमार पटेल, डाॅ. जयश्री सिंह, डाॅ. परेश द्विवेदी, डॉ हुसैनी बोहरा आदि उपस्थित थे।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.