###परमाणु ऊर्जा आज की आवश्यकता विषयक प्रदर्शनी संपन्न*

( 2321 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jul, 24 04:07

बांसवाड़ा

###परमाणु ऊर्जा आज की आवश्यकता विषयक प्रदर्शनी संपन्न*

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरथून में परमाणु ऊर्जा आज की आवश्यकता विषयक प्रदर्शनी न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट्स ऑफ इण्डिया लिमिटेड के कार्यक्रम समन्वयक प्रमोद ठाकरे के मुख्य आतिथ्य,दिनेश पारस्कोल्हे,नीलकंठ वरवड़े के विशिष्ठ आतिथ्य और नोडल पीओ अरुण व्यास की अध्यक्षता में न्यूक्लियर रिएक्टर ऑफ पावर प्रोजेक्ट्स एंड प्रदर्शनी संपन्न हुई।

 

न्यूक्लियर रिएक्टर प्रदर्शनी  के प्रारम्भ में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुवे कार्यक्रम समन्वयक प्रमोद ठाकरे (नागपुर) ने पॉवर जनरेटिंग ग्रिड सेफ्टी,डिस्ट्रीब्यूशन, जनरेटिंग सेफ्टी ,स्टेशन ,प्लांट प्रोजेक्ट सेफ्टी सहित नाभिकीय ऊर्जा उत्पादन में शून्य प्रतिशत विकिरण प्रसारण सहित भारतीय मॉडल सुरक्षित होने ओर कम लागत में विद्युत उत्पादन के बारीक पहलुओं, वैज्ञानिक आधार पर तीन घण्टे का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करके छात्र छात्राओं के शंका समाधान , प्रश्नोत्तरी विधा से किया गया।

 

इस अवसर पर प्रमोद ठाकरे ने नाभिकीय संलयन,नाभिकीय विखंडन के मार्फत ऊर्जा के विभिन्न वैकल्पिक स्त्रोत ,कोयले से ऊर्जा उत्पादन क्षमता 75% में कोयले की निरंतर कमी, पवन ऊर्जा उत्पादन क्षमता 3% होने जल ऊर्जा आधारित पावर प्रोजेक्ट्स में भारी पानी की कमी,यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम में रेडियों एक्टिव एलिमेंट्स की उपलब्धता में कमी में केवल नाभिकीय ऊर्जा रिएक्टर ही सुरक्षित साधन है जिनमें एक बार निवेश करने पर दशकों ही नही सैकड़ो वर्षो तक न्यूनतम लागत में गारंटीशुदा सुरक्षित उत्पादन होता है बांसवाड़ा जिले में नापला के निकट स्थित परमाणु बिजलीघर के सुरक्षित होने  और सार गर्भित विवेचना प्रोजेक्टर,चार्ट, टीवी शो,मॉडल के माध्यम से भ्रामक धारणाओं का उन्मूलन किया ।

 

इस अवसर पर कार्यक्रम में रसायन शास्त्री नासिर अली अंसारी,कपिल कुमार वर्मा,दिलीप कुमार मीणा,पर्वत सिंह, श्रीमति प्रज्ञा अधिकारी, श्रीमति रैना निनामा, मुकेश कुमार पटेल, बदन लाल डामोर ,अनूप कुमार मेहता,मयूर पड़ियार,दयाशंकर चरपोटा हरिशंकर,भेरूलाल डोडियार 

मांन सिंह , जीवन लाल निनामा, ने विचार व्यक्त किए।

 

कार्यक्रम का संचालन खुश पाल कटारा  ने और आभार प्रदर्शन कपिल कुमार वर्मा ने ज्ञापित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.