###बचाएं वर्षा जल ,तरसेंगे कल

( 2959 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Jul, 24 15:07

###बचाएं वर्षा जल ,तरसेंगे कल

* माछला मंगरा स्थित राजकीय चिकित्सालय में लगे रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग कैसे काम करता है इसकी कार्य प्रणाली केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा वाटर हीरो से सम्मानित डॉक्टर पीसी जैन ने अस्पताल के समस्त स्टाफ को सिस्टम के पास ले जाकर बताया । उन्होंने कहा कि यह सबसे सस्ती सरल सहज तकनीक है जिससे छत पर गिरने वाले वर्षा का पानी एक फिल्टर के माध्यम से ट्यूबवेल की  केसिंग मैं डाला जाता है जिस तरह बीमार होने पर शरीर में वेन द्वारा ग्लूकोज चढ़ाया जाता है, तब यह जल ट्यूब वेल में उपस्थित जल में सम्मिलित हो जाता है और जलस्तर बढ़ता है और जल की शुद्धता भी बढ़ती है। 

इससे पूर्व अस्पताल में लैपटॉप के माध्यम से सारे स्टाफ को तरह-तरह से दैनिक जीवन में पानी को कैसे बचाया जाता है यह समझाया। इसके बाद सारे स्टाफ में पानी को  बचा लो बरसात में गीत पर जल नृत्य किया। 

प्रभारी डॉक्टर प्रेरणा भार्गव ने जल मित्र डॉक्टर पीसी जैन को जल बचत की संपूर्ण जानकारी देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। 

ज्ञात रहे कि यह वर्षा जल संरक्षण संयंत्र हस्तीमल बापना चैरिटेबल ट्रस्ट (मेवाड ग्रुप ऑफ कंपनीज) द्वारा निशुल्क लगाया गया है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.