नगर परिषद् क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण कार्य का शुभारंभ

( 2476 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jul, 24 02:07

नगर परिषद् क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण कार्य का शुभारंभ


दिनांक 7 जुलाई रविवार को दोपहर 12 बजे नगर परिषद् बांसवाड़ा एवं जीवदया सेवा संस्थान बांसवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में शास्त्री कॉलोनी, राजस्थान आवासन मण्डल हाउसिंग बोर्ड योजना में सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति श्री जैनेन्द्र त्रिवेदी एवं अतिथि श्री ओम प्रकाश पालीवाल, नेता प्रतिपक्ष, श्री मोहम्मद सुहैल शेख, आयुक्त नगर परिषद्, श्री जयेश पण्ड्या, जीव दया सेवा संस्था, श्रीमती अनिता दीदी, स्थानीय पार्षद श्रीमती श्यामा राणा, अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउण्डेशन अध्यक्ष श्री गमीरचंद पाटीदार, पार्षद श्री कल्पेश सेवक एवं श्री सुरेश कलाल थे। इस अवसर पर नगर परिषद् के कनिष्ठ अभियंता मुकेश मधु, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अतुल पटियात, आईआरजीआरवाय योजना के कनिष्ठ तकनिकी सहायक प्रीयेश यादव एवं कृष्ण पटेल व कॉलोनीवासियों की सहभागीता रही।
शास्त्री कॉलोनी के 100 फीट रोड़ के दोनो ओर सघन वृक्षारोपण के साथ-साथ ट्री गार्ड आदि भी नूतन विद्यालय के एनएसएस विद्यार्थियों एवं आईआरजीआरवाय योजना श्रमिको के सहयोग से लगाए गए। उल्लेखनीय रूप से कॉलोनी क्षेत्र के प्रत्येक गृहस्वामी द्वारा पौधो के संरक्षण एवं समुचित देखभाल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की गई। यहां के वाशिन्दो द्वारा लगभग पांच पौधे गोद लिये गये एवं मैदान क्षेत्र को भी हरा-भरा करने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद श्रीमती श्यामा राणा एवं श्री मनीष उपाध्याय द्वारा स्थानीय समस्याओं यथा पूल निर्माण, मैदान का विकास रोड के बीच मे डिवाईडर सम्पर्क सड़क को मुख्य मार्ग से जोडने आदि विषय को भी सभापति महोदय के समक्ष रखा गया।
कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष, नगर परिषद् ने अपने उद्बोधन में कहां की पौधेरोपित करना ही महत्वपूर्ण नहीं है लगाने के पश्चात इनकी देखरेख इन्हे नियमित रूप पानी इत्यादि किया जाना आवश्यक है। इसके लिए क्षेत्रवासियों को अपने स्तर पर यह कार्य करना चाहिए। उन्हें कहां कि माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा कहां गया है कि एक पौधा अपनी मां के नाम अपने मकान के बाहर अवश्य लगा कर इसकी देख-रेख अवश्य करें।
सभापति श्री जैनेन्द्र त्रिवेदी ने कहां कि राज्य सरकार से आवंटित लक्ष्य अनुसार नगर परिषद् द्वारा सघन वृक्षारोपण करवाये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसका आज शुभांरभ किया गया है। परिषद् द्वारा वृक्षरोपण हेतु स्वयं सेवी संस्थाओं एवं वन विभाग का भी सहयोग लिया जाकर इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार योजना अन्तर्गत लगे श्रमिको के माध्यम से कार्य किया जावेगा। आज जो पौधे रोपित जावेगे इनको हरा-भरा करने का कार्य कॉलोनीवासियों का है। स्थानीय पार्षद द्वारा क्षेत्र में विकास से सम्बन्धित जो मांग रही गयी है उन पर शीघ्र ही कार्यवाही की जावेगी। 100 फीट मुख्य मार्ग को डूंगरपुर रोड मुख्य मार्ग जोडने हेतु जिला प्रशासन के सहयोग से कार्य करवाया जाना प्रस्तावित है।
जीवदया सेवा संस्थान के लगभग पचास कार्यकर्ताओं की सहभागिता भी सराहनीय रही। कार्यक्रम में जयेश पण्ड्या एवं श्रीमती अनिता दीदी को वृक्षारोपण अभियान में प्रायोजक होने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में परिचय एवं स्वागत नवनीत पाठक संचालन मनीष उपाध्याय एवं आभार प्रदर्शन हितेष जोशी द्वारा किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.