वृक्षारोपण एवं शहरी वन क्षेत्र विकसीत करने के अभियान का शुभारंभ

( 2305 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jul, 24 11:07

नगर परिषद् क्षेत्र में वृक्षारोपण एवं शहरी वन क्षेत्र विकसीत करने के अभियान का शुभारंभ

वृक्षारोपण एवं शहरी वन क्षेत्र विकसीत करने के अभियान का शुभारंभ



बाँसवाड़ा-  स्वायत्त शासन विभाग के निर्देशानुसार नगर परिषद् क्षेत्र में वृक्षारोपण एवं शहरी वन क्षेत्र विकसीत करने हेतु 50 हजार पौधे लगाये जाने हेतु लक्ष्य आवंटित किये गये है। जिसमें नगर परिषद्, स्वयं सेवी संस्था, जिला प्रशासन, वन विभाग को भी सहयोग लिया जाना है। जिसके अन्तर्गत परिषद् द्वारा नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार योजना अन्तर्गत लगे श्रमिको से खड्डे खुदावाये जाकर कम जल उपयोग वाले स्थानीय प्रजाति के पौधे लगावाये जावेंगे।

 
सभापति श्री जैनेन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि नगर परिषद् बांसवाड़ा एवं जीव दया सेवा संस्था, बांसवाड़ा के संयुक्त तत्वधान में दिनांक 07/07/2024 रविवार को प्रातः 11.0 बजे शास्त्री नगर, हाउसिंग बोर्ड आवासीय योजना में 100 फीट सड़क के दोनो तरफ सघन वृक्षारोपण का अभियान का शुभारंभ श्रीमान् इन्द्रजीत सिंह यादव, जिला कलक्टर महोदय के द्वारा किया जावेगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, नगर परिषद् के अधिकारी/ कर्मचारी व जीव दया सेवा संस्था एवं क्षेत्रवासियों भी उपस्थित रहते हुए सघन पौधोरापण के इस अभियान में सहभागिता प्रदान करें।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.