नगर विकास न्यास ने नालों की सफाई करवा हटाये अतिक्रमण

( 2062 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jul, 24 03:07

नगर विकास न्यास ने नालों की सफाई करवा हटाये अतिक्रमण


श्रीगंगानगर, नगर विकास न्यास की ओर से सूरतगढ़ रोड़ स्थित नालों की बरसात से पूर्व सफाई की गई है और सिल्ट निकालकर अतिक्रमण हटाकरण पूर्णतया साफ किया गया है। न्यास सचिव श्री कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया कि सूरतगढ़ रोड़ नाले में इंदिरा वाटिका से लेकर चहल चौक (नगर परिषद क्षेत्र) होते हुए अत्यधिक मात्रा में डिस्पोजल, प्लास्टिक वेस्ट, थैलियां आदि प्रवाहित होकर सूरतगढ़ रोड़ स्थित मुख्य नाले में पुलिया के साथ जमा हो जाती है। इसे 3 जुलाई को सूरतगढ़ रोड़ स्थित मुख्य नाले में जमा डिस्पोजल, प्लास्टिक वेस्ट, थैलियों को जेसीबी की सहायता से निकाल दिया गया है।
साथ ही इस हेतु नगर परिषद को साफ-सफाई एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कार्यवाही के लिये आग्रह किया है ताकि प्लास्टिक थैलियां व अन्य सामग्री नाले में नहीं आ सके। उन्होंने बताया कि जल भराव वाले स्थान पर नेहरा नगर, बालाजी धाम, हनुमानगढ़ रोड़, महाराजा होटल के पास, मेडिकल कॉलेज एवं सचदेवा कम्प्यूटर धर्मकांटा के पास (सूरतगढ़ रोड़) पर्याप्त मात्रा में टैंकरों के माध्यम से पानी का उठाव किया गया है। वर्तमान में पानी का भराव नहीं है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.