###वर्षा जल संरक्षण हेतु जिला अधिकारियों से मिले वरिष्ठ चिकित्सक

( 3006 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Jul, 24 03:07

###वर्षा जल संरक्षण हेतु जिला अधिकारियों से मिले वरिष्ठ चिकित्सक

आज नगर के वरिष्ठ चिकित्सक, जल शक्ति मंत्रालय द्वारा वाटर हीरो से सम्मानित डॉक्टर पी.सी. जैन और जल मित्र सतीश भटनागर, जिलाधीश अरविंद पोसवाल, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, और चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर डॉ. शंकर बामनिया से मिले। उन्होंने अपने-अपने विभाग के भवनों में शीघ्र ही रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली स्थापित करने का निवेदन किया।

जिलाधीश ने उन्हें इस संबंध में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी पुलिस स्टेशनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए पत्र जारी किया। चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर डॉ. शंकर बामनिया ने अपने विभाग के अंतर्गत आने वाले शेष अस्पतालों में वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली लगाने के निर्देश दिए।

ज्ञात हो कि अंबा माता और प्रताप नगर पुलिस स्टेशन, राजकीय चिकित्सालय नाई, भंडारी चिकित्सालय अंबा माता, और माछला मंगरा डिस्पेंसरी में पहले ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली स्थापित की जा चुकी है। यह कार्य मेवाड़ पॉलिटिक्स ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के हस्तीमल बाफना चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क करवाया जा रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.