आर सेटी का ब्यूटी पार्लर मैंनेजमेंट प्रशिक्षण सम्पन्न

( 2214 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jul, 24 05:07

आर सेटी का ब्यूटी पार्लर मैंनेजमेंट प्रशिक्षण सम्पन्न

जैसलमेर । जिले में एस.बी.आई. ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान(आर-सेटी) जैसलमेर द्वारा 30 दिवसीय बैच 424 ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट  प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन व मूल्याकन समारोह आरसेटी जैसलमेर में किया गया समापन समारोह में आरसेटी निदेशक जगदीश प्रसाद मीना व मुख्य अथिति एसबीआई  प्रबंधक जगदीश नारायण मीना थे।

इस अवसर पर प्रबंधक द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को मुद्रा ऋण के बारे में बताया की प्रशिक्षणार्थी आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी संबधित बैंक से ऋण हेतु आवेदन कर सकते है आरसेटी निदेशक द्वारा बताया गया वर्तमान में आरसेटी द्वारा 61 प्रकार के निशुल्क प्रशिक्षण करवाए जाते है जिसमे ग्रामीण तबके के परिवार के सदस्य 18-45 वर्ष के लोग भाग ले सकते है अनुदेशक ओमप्रकाश पंवार के द्वारा ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट बैच का संचालन किया गया व प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।

मूल्याकन समारोह में आरसेटी अनुदेशक ताजदार मिर्ज़ा कार्यलय सहायक मयंक व्यास,जयंत पुरोहित व स्टाफ गोहर राम उपस्थित रहे तथा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर भाग्यश्री के द्वारा दिया गया। मूल्याकन प्रक्रिया नेशनल एकडमी ऑफ़ रुडसेटी (एनएआर) के मूल्याकनकर्ता जयप्रकाश सिंघल व चंदा कुमारी के द्वारा की गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.