रोटरी क्लब उदयपुर ने किया 25 चिकित्सकांे व 20 चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट का सम्मान

( 2318 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jul, 24 16:07

  चिकित्सकों व चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट को देश की प्रगति में अहम योगदान

रोटरी क्लब उदयपुर ने किया 25 चिकित्सकांे व 20 चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट का सम्मान

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर की ओर से नये सत्र के प्रथम दिन आज रोटरी बजाज भवन चिकित्सकों व चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 25 चिकित्सकों व 20 चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट को सम्मानित किया गया।  
समारोह में बोलते हुए निवर्तमान प्रान्तपाल डॉ. निर्मल कुणावत ने कहा कि क्लब को इस वर्ष कुछ ऐसे प्रोजेक्ट हाथ में लेने चाहिये जिससे बहुत बड़ा जनसमुदाय लाभान्वित हो। क्लब ग्रामीण क्षेत्रों के लिये बाइक एम्बुलैंस,बच्वों के सर्वागिण विकास के लिेय स्कूल को गोद लेने,श्मशान में लोगों के बैठने के लिये वातानुकूलित व्यवस्था करने जैसे प्रोजेक्ट हाथ में लेने चाहिये।
पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि चिकित्सक व सीए हमारें देश की रीढ की हड्डी है। रोटरी फाउन्डेशन ने अब तक सर्वाधिक ग्लोबल ग्रान्ट मेडिकल क्षेत्र के लिये जारी की है, जो बहुत बड़ी बात है।
क्लब अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ने कहा कि इस माह पौधरोपण, पौध वितरण, रक्तदान शिविर जैसे अन्य सेवा कार्य किये जायेंगे। क्लब ऐसे निर्धन ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शहर की चकाचौंध व शहर के विकास से अवगत करानें का एक प्रोजेक्ट हाथ में लेगा। क्लब इस वर्ष सिग्नेचर प्रोजेक्ट हाथ में लेगा।
25 चिकित्सक हुए सम्मानित- क्लब ने इस अवसर पर डॉ.एफ.एस.मेहता,डॉ.ए.के.गुप्ता, डॉ.देवेन्द्र सरीन, डॉ.अनिल कोठारी, डॉ.सुमित सिंघल, डॉ.डी.सी.शर्मा,डॉ. दीपक आमेटा, डॉ.संजय गांधी, डॉ.अजय मुर्डिया, डॉ.मुकेश बड़जात्या, डॉ.अतुलाभ वाजपेयी,विल्लेरी रामाकृष्णन, डॉ.विपिन माथुर, डॉ.कपिल भार्गव, डॉ.सुनिल गोयल, डॉ.विवेक मेहता, डॉ.हरित भण्डारी, डॉ.मुकेश देवपुरा, डॉ.गोखरू, डॉ.अशोक रामाकृष्णन, डॉ.कल्पना देवपुरा, डॉ.वैशाली देवड़ा, डॉ.शैली बाईट्स, डॉ.कार्तिकेय कोठारी,तथा डॉ.सुनन्दा गुप्ता को डॉ. निर्मल कुणावत, निर्मल सिंघवी,अनिल छाजेड़,सचिव भरत सरूपरिया ने उपरना ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
20 चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट हुए सम्मानित- समारोह में सीए निर्मल सिंघवी, सीए निर्मल कुणावत, सीए आर.सी.गर्ग, सीए अंशुल मोगरा, सीए डी.सी.अग्रवाल, सीए पुनीत बाबेल, सीए प्रतीक हिंगड़, सीए राजन बया, सीए मुकेश गुप्ता, सीए राकेश भण्डारी, सीए गरिमा बाबेल, सीए केशव मालू, सीए वी.एस.नाहर, सीए अभिषेक संचेती, सीए प्रतीक नलवाया, सीए पवन तलेसरा, सीए यश कुणावत, सीए करूणा गेलड़ा, सीए सिद्धार्थ भण्डारी व सीए निर्मल सोनी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वाकेशनल सर्विस डायरेक्टर वीरेन्द्र सिरोया ने किया। अंत में आभार सचिव भरत सरूपरिया ने ज्ञापित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.