जगन्नाथ रथयात्रा एडीएम सिटी द्विवेदी और एएसपी ओझा ने यात्रा मार्ग का किया अवलोकन

( 1306 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jul, 24 16:07

जगन्नाथ रथयात्रा एडीएम सिटी द्विवेदी और एएसपी ओझा ने यात्रा मार्ग का किया अवलोकन

 भगवान जगन्नाथ रथयात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा यात्रा को शांतिपूर्ण और सफल सम्पन्न करवाने हेतु हर पहलु पर बारीकी से कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में मंगलवार को एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी एवं एएसपी उमेश ओझा ने शहर में जगन्नाथ रथ यात्रा के प्रस्तावित मार्ग का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रथ यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
एडीएम द्विवेदी और एएसपी ओझा शाम जगदीश चौक पहुँचे जहां से वे यात्रा के मार्ग की ओर पैदल-पैदल भड़भुजा घाटी से घांचीवाड़ा, लखारा चौक, झीणी रेत चौक, अमल का कांटा और काला जी गोराजी होते हुए पुनः जगदीश चौक पहुँचे। इस दौरान उनके साथ नगर निगम, विद्युत विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं रथयात्रा आयोजन समिति के सदस्य आदि मौजूद रहे। उन्होंने रथ यात्रा मार्ग में बिजली के तारों, पेड़ों की अतिरेक टहनियों काटने, एंबुलेंस का स्थान चिन्हित करने, रथ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था एवं अन्य सामान्य व्यवस्थाओं हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों के सुझाव भी लिए और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ही जिला परिषद सभागार में आयोजित शांति समिति की बैठक में जिला कलेक्टर पोसवाल द्वारा रथयात्रा के मार्ग के अवलोकन के निर्देश प्रदान किये गए थे।
अवलोकन के दौरान उप अधीक्षक (ट्रैफिक) नेत्रपाल सिंह, उपअधीक्षक (सिटी-ईस्ट) छगन पुरोहित समेत पुलिस-प्रशासन के अधिकारी एवं आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.