आईएसटीडी उदयपुर चैप्टर 2024-26 की नई प्रबंध समिति एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की शपथ ग्रहण और वार्षिक बैठक संपन्न

( 3407 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jul, 24 06:07

आईएसटीडी उदयपुर चैप्टर 2024-26 की नई प्रबंध समिति एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की शपथ ग्रहण और वार्षिक बैठक संपन्न

उदयपुर: भारतीय प्रशिक्षण एवं विकास सोसायटी, उदयपुर चैप्टर की नई प्रबंध समिति का चुनाव सीडीएसएल नई दिल्ली द्वारा ई-वोटिंग के माध्यम से किया गया, जिसका संचालन रिटर्निंग ऑफिसर एडवोकेट हेमंत जोशी ने किया। नई कार्यकारिणी ने एमएलएसयू गेस्ट हाउस सेमिनार हॉल में आयोजित 36वीं वार्षिक आम सभा की बैठक के दौरान के एस चौधरी, पूर्व जीजीएम एचजेडएल, एन के गुप्ता, चेयरमैन, वर्ल्ड लिगेसी स्कूल सहित प्रतिष्ठित पेशेवरों की उपस्थिति में कार्यभार संभाला। कर्नल सिराज दिल्लीवी, पूर्व अध्यक्ष ने परिणाम घोषित किया और नई टीम को बधाई दी, जिसमें अध्यक्ष वी वी नंदावत, उपाध्यक्ष किशोर कटेजा, मानद सचिव डॉ कमल सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष डॉ ए प्रशांत, राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ राजेश्वरी नरेंद्रन, पीएस सोलंकी, डॉ वी नरेंद्रन, कपिल शर्मा, एपीएस चांदी और प्रणय जानी तथा कार्यकारी सदस्य डॉ सोनल सिंघवी, ताहिर लुक्कावाला, अविरल कोठारी, अशोक सारस्वत शामिल थे। सदन ने सचिव द्वारा गतिविधि रिपोर्ट और माननीय कोषाध्यक्ष द्वारा लेखापरीक्षित खातों 2023-24 को मंजूरी दी। उदयपुर अध्याय विभिन्न राज्यों में 52 अध्यायों में से एक है। 1988 में स्थापित उदयपुर अध्याय ने रिकॉर्ड सात बार अखिल भारतीय सर्वश्रेष्ठ अध्याय पुरस्कार और कई अन्य राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियां जीतीं। इस अध्याय में एचजेडएल, आरएसएमएमएल, रेलवे, सरकारी विभाग, एमएलएसयू, बीएन विश्वविद्यालय, राजस्थान विद्यापीठ, सिंघानिया विश्वविद्यालय, पेसिफिक विश्वविद्यालय, गीतांजली  मेडिकल कॉलेज, श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, सिक्योर मीटर्स, लिपि डाटा से 350 सदस्य हैं। अंत में भोज का आयोजन किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.