भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में सत्रारंभ पर हवन का आयोजन

( 5709 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jul, 24 12:07

भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में सत्रारंभ पर हवन का आयोजन

उदयपुर  : भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में नव सत्रारंभ 2024 -25 के उपलक्ष्य में यज्ञ- हवन का आयोजन कर प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा हवन में भागीदारी के साथ ही सरस्वती पूजन कर उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ गायत्री शक्तिपीठ परिवार द्वारा यज्ञ हवन सम्पन्न किया गया। प्राचार्या डॉ. सीमा नरूका ने बताया कि यज्ञ कर्मकांड के क्रम में सर्वप्रथम देव पूजन एवं सरस्वती पूजन किया गया । गायत्री शक्तिपीठ के सदस्य ओमप्रकाश पारिख एवं सहयोगी नानालाल दायमा द्वारा प्रवचन एवं मनुष्य के जीवन के 16 संस्कारों में इस एक संस्कार यज्ञ हवन का शिक्षा के महत्व को बताया। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह रूपाखेड़ी, वित्त मंत्री शक्ति सिंह कारोई, विद्यालय अध्यक्ष हनुमंत सिंह बोहेड़ा एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ मेंबर्स ने हवन में आहुति अर्पित की। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा पूर्णाहुति दी गई। बोहेड़ा ने भारतीय संस्कृति में यज्ञ- हवन एवं पूजा पाठ का महत्व बताते हुए विद्यार्थियों को संबोधित किया एवं सामुहिक राम स्तुति करवाई । कार्यक्रम के अंत में शांतिपाठ एवं देव विसर्जन किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.