टीआईई की वार्षिक आमसभा सम्पन्न,संदीप बापना बनंे अध्यक्ष,

( 1712 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 24 12:06

उदयपुर चेप्टर का स्टार्टअप में 1 करोड़ निवेश लक्ष्य

टीआईई की वार्षिक आमसभा सम्पन्न,संदीप बापना बनंे अध्यक्ष,

उदयपुर। इंडस एंटरप्रेन्योर्स (टीआईई) उदयपुर चैप्टर की वित्तीय वर्ष 2023-24 की वार्षिक आम होटल लीला पैलेस में आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से मेवाड़ पॉलीटेक्स के निदेशक संदीप बापना को वर्ष 2024-26 के लिये अध्यक्ष चुना गया। बापना ने कहा कि टीआईई इस क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए चैप्टर की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
बैठक में सदस्यों, उद्यमियों और हितधारकों ने भाग लिया। जहां निवर्तमान अध्यक्ष विनय राठी ने संगठन की वित्तीय स्थिति और स्थिरता पर प्रकाश डालते हुए वर्ष 2023-24 के लिए बैलेंस शीट प्रस्तुत की। उन्होंने टीआईई उदयपुर समुदाय के प्रयासों और योगदान को मान्यता देते हुए पिछले वर्ष किए गए कार्यों और उपलब्धियों की भी समीक्षा की।
बैठक में राहुल जिनगर, मनीष गोधा, ऋषभ वर्डिया, आदित्य शाह, अजयराज आचार्य, अंकित तलेसरा, दीपक भंसाली, दीपेश कोठारी, हितेश गांधी, परीक्षित तलेसरा, सुमित मुदड़ा को सुपर स्टार्ट अवार्ड से  तथा ऋषि कोठारी, रौनक झूठावत, धीरज जैन, गौतम हिंगड़, मुर्तजा मोती, उत्कर्ष बक्षी, उत्कर्ष रुस्तोगी, विकास श्रीमाली, संदीप सिंघवी, रुचिका गोधा को प्रशंसा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
बैठक में द्वि-वार्षिक कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष संदीप बापना के अतिरिक्त  दीपक भंसाली उपाध्यक्ष, राहुल जिनगर कार्यकारी निदेशक, मनीष गोधा, आदित्य शाह, विनय राठी, अंकित तलेसरा, हितेश गांधी, विकास श्रीमाली, अजयराज आचार्य को शामिल किया गया।  कार्यकारी समिति के लिए विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में ऋषभ वर्डिया, संदीप सिंघवी, धीरज जैन, कविश गुप्ता, दीपेश कोठारी, रुचिका गोधा और अंजलि हिंगड़ को शामिल किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष संदीप बापना ने 2024-25 के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि नवगठित कार्यकारिणी अपने सहयोगियों के समर्थन से हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर निरन्तर आगे बढ़ते रहेंगे। 2024-25 के लिए टाई ने  उदयपुर में टाईकॉन कार्यक्रम और आईआईएम में आवासीय कार्यक्रम के साथ एक इनक्यूबेशन/प्री-एक्सेलेरेशन कार्यक्रम शुरू करने की योजना बनायी जा  रही है। यह चैप्टर स्टार्टअप्स में निवेश पर भी ध्यान केंद्रित करेगा, जिसमें 4-5 स्टार्टअप्स में 1 करोड़ तक निवेश करने का लक्ष्य रखा जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.