भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की अकादमिक और शोध परिषद् की बैठक संपन्न

( 2933 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jun, 24 16:06

भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की अकादमिक और शोध परिषद् की बैठक संपन्न

उदयपुर, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद् की बैठक विश्वविद्यालय के चैयरपर्सन कक्ष में सम्पन्न हुई। अकादमिक और शोध परिषद् की बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ। इसके साथ ही स्नातक स्तरीय विभिन्न पाठ्यक्रमों का अनुमोदन किया गया है। वर्षभर की विभिन्न अकादमिक कार्यों के बारे में भी चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय चैयरपर्सन कर्नल प्रो.शिवसिंह सारंगदेवोत ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति मूल्यपरक और रोजागारोन्मुखी शिक्षा पर बल देती है अतः ऐसे पाठ्यक्रमों की रचना की जानी चाहिए जिससे विद्यार्थी वैश्विक दृष्टि से समर्थ हो सके। शोध संबंधी नए दृष्टिकोणों को बल दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर कुल सचिव मोहब्बत सिंह राठौड़ व वित्त मंत्री शक्ति सिंह कारोही ने भी अपने विचार व्यक्त किये और विश्वविद्यालय को शैक्षिक दृष्टि से श्रेष्ठतम बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर परीक्षा नियत्रंक, पी जी डीन, विभिन्न संकायों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्ष, आदि उपस्थित थे। 

बैठक के अंत में डाॅ. प्रेम सिंह रावलोत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.