औद्योगिक क्षेत्र में एक कदम प्रकृति की ओर के तहत लगायें जायें पौधें

( 2076 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jun, 24 16:06

औद्योगिक क्षेत्र में एक कदम प्रकृति की ओर के तहत लगायें जायें पौधें

उदयपुर। लघु उद्योग भारती मादड़ी इकाई रीको के साथ मिलकर मेवाड़ औद्योगिक क्षेत्र को हरा-भरा बनानंे हेतु सघन वृक्षारोपण किया जायेगा।
इकाई अध्यक्ष हेमन्त जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिये आज रीको उदयपुर के उप महाप्रबंधक अजय पंड्या लघु उद्योग भारती को अपने कार्यालय में 1000 निःशुल्क पौधे दिए। जिसमें अंदर 60 प्रतिशत पौधे  छायादार एवं 40 प्रतिशत पौधे फलदार होंगे। ये सभी पौधे क्षेत्र की सभी फैक्ट्रियों को अपने यहंा  कम से कम पांच पौधे लगाना अनिवार्य किया है। उपाध्यक्ष अरविन्द अग्रवाल ने बताया कि लघु उद्योग भारती एवं रीको का यह उद्देश्य है कि कागज के उपयोग को किसी न किसी प्रकार से रोका जायें ताकि पेड़ कटने से  बचें।  इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को आयोजित करने के पीछे मुख्य उद्देश्य  हरियाली को बढ़ावा देना एवं आने वाले वर्षों में इंसानों के साथ-साथ पशु पक्षी के लिए भी खाने के लिए फलों की व्यवस्था करना है।
लघु उद्योग भारती की तरफ से अध्यक्ष हेमंत जैन, उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, सचिव अरुण बया, कार्यकारिणी के सदस्य धनेश जैन एवं अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.