स्काउट गाइड प्रतिभागियों को दिया एडवेंचर गतिविधियों का प्रशिक्षण

( 1384 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jun, 24 01:06

स्काउट गाइड प्रतिभागियों को दिया एडवेंचर गतिविधियों का प्रशिक्षण

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय के तत्वावधान में माउंट आबू में आयोजित एडवेंचर कैंप रॉकवुड हाई स्कूल के 32 स्काउट गाइड एवं 4 स्काउटर गाइडर और सेंट्रल पब्लिक स्कूल भूपालपुरा से 10 गाइड्स और एक गाइडर ने सहभागिता की। जिला संगठन आयुक्त गाइड विजयलक्ष्मी वर्मा ने बताया कि पांच दिवसीय शिविर में प्रतिभागियों को विभिन्न एडवेंचर से संबंधित प्रशिक्षण दिए गए। राज्य स्तरीय शिविर में दीपिका वाधवानी, शाहिना शरीफ, लता मगरी, हेमेंद्र दवे, अजीत सिंह आदि ने उदयपुर मंडल की ओर से भागीदारी निभाई। सीओ गाइड विजयलक्ष्मी वर्मा ने बताया कि माउंट आबू राज्य प्रशिक्षण केंद्र है, जहां वर्षभर एडवेंचर गतिविधियां आयोजित की जाती है जिसमें राजस्थान एवं राजस्थान से बाहर के स्काउट गाइड सहभागिता करते हैं और गतिविधि के रूप में राइफल शूटिंग, नाइट हाइकिंग, टायर टनल, चिमनी, मंकी ब्रिज, कमांडो ब्रिज साइकिलिंग, आउटिंग, तीरंदाजी आदि गतिविधियां कराई जाती है। संचालन जितेंद्र भाटी ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.