पंचवार्षिक रिपोर्ट व किसानो कि सफलता की कहानियो का विमोचन

( 1261 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jun, 24 14:06

अखिल भारतीय समन्वित कृषि प्रणाली परियोजना की पंचवार्षिक रिपोर्ट व किसानो कि सफलता की कहानियो का विमोचन

पंचवार्षिक रिपोर्ट व किसानो कि सफलता की कहानियो का विमोचन

अखिल भारतीय समन्वित कृषि प्रणाली परियोजना, की पंचवार्षिक कार्य (2018-2023) समीक्षा बैठक आचार्य नरेन्द्र कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय, कुमारगंज, अयोघ्या में 22 से 23 जून, 2024 को सम्पन्न हुयी।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय समन्वित कृषि प्रणाली परियोजना म.प्र.कृ.प्रौ.वि, उदयपुर से परियोजना प्रभारी डाॅ. हरी सिंह ने अखिल भारतीय समन्वित कृषि प्रणाली परियोजना, की पंचवार्षिक कार्य (2018-2023) का विवरण प्रस्तुत किया। जिसमे गत पाॅच वषो में 13 किसानो की सफलता की कहानियो का विमोचन
डॉ. अरविंद कुमार, अध्यक्ष एवं पुर्व कुलपति, डॉ सुनील कुमार निदेशक, आईसीएआर-आईआईएफएसआर व डाॅ. एन. रविशंकर, पीसी (आईएफएस) और एनपीआई, एआईएनपी-ओएफ, आईसीएआर-आईआईएफएसआर एवं समीक्षा बैठक की टीम द्धारा किया गया। सभी ने गत पाॅच वषो में ओ. एफ. आर डूंगरपूर मे हुए कार्यो की प्रसंशा की ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.