राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

( 2276 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jun, 24 15:06

भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय एवं राजस्थान साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में 27‌ जून, 2024 को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन।

राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

  उदयपुर भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय एवं राजस्थान साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में 'साहित्य: मानवीय मूल्य, सामाजिक सरोकार एवं विविध संदर्भ' विषय को लेकर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय द्वारा किया जा रहा है। हाइब्रिड मोड पर आधारित इस संगोष्ठी में 45 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। इस संगोष्ठी के मुख्य संरक्षक एवं विश्वविद्यालय चेयरपर्सन प्रो. कर्नल शिव सिंह सारंगदेवोत, संरक्षक एवं विश्वविद्यालय अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़, सहसंरक्षक एवं विश्वविद्यालय कुलसचिव मोहब्बत सिंह राठौड़ के अनुसार विस्तृत स्तर पर आयोजित यह संगोष्ठी अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण है। यह सभी विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं एवं पाठकों को वैचारिक मंथन के साथ ही साहित्य एवं समाज में होने वाले परिवर्तन, सामान्य मुद्दों, समस्याओं एवं उसके समाधान की विस्तृत व्याख्या एवं चर्चाओं से उत्पन्न शोध सार को सभी के सामने प्रस्तुत करेगी। संगोष्ठी निदेशक एवं अधिष्ठाता, सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय डॉ. शिल्पा राठौड़ ने बताया कि विभिन्न उद्देश्यों को लेकर आयोजित इस संगोष्ठी में विभिन्न तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे जिसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात आदि राज्यों से प्रतिभागी भाग लेंगे।आयोजन सचिव एवं हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. हुसैनी बोहरा तथा सहसचिव, संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज मरमट ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध विषय विशेषज्ञ एवं ख्यातनाम साहित्यकारों का सानिध्य प्राप्त होगा जिसमें प्रो.माधव हाडा, वरिष्ठ साहित्यकार किशन दाधीच, प्रो.कृष्ण कुमार शर्मा, प्रो. श्रीनिवासन अय्यर एवं प्रो.मलय पानेरी आदि की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.