रोटरी प्रान्तपाल डॉ. कुणावत ने सेवा सारथियों को किया सम्म्मानित

( 1638 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jun, 24 14:06

रोटरी प्रान्तपाल डॉ. कुणावत ने सेवा सारथियों को किया सम्म्मानित

रोटरी प्रान्त 3056 का आभार प्रदर्शन समारोह सम्पन्न,87 क्लबों के 450 से अधिक रोटेरियन ने लिया भाग
उदयपुर। रोटरी प्रान्तपाल 3056 के प्रान्तपाल डॉ. निर्मल कुणावत के नेतृत्व में रोटरी क्लब भीलवाड़ा की मेजबानी में रोटरी प्रान्त 3056 का वर्ष 2023-24 का आभार प्रदर्शन समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें राजस्थान के 87 क्लबों के 450 से अधिक रोटेरियन ने भाग लेकर अपने क्लबों के लिये वर्ष पर्यन्त की गई सेवाओं के लिये पुरूस्कार प्राप्त किये।
डॉ. कुणावत ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि पूना से आये पूर्व रोटरी इन्टरनेशनल डायरेक्टर महेश कोटबागी,पूर्व प्रान्तपाल अशोक गुप्ता, अजय काला, निर्मल सिंघवी, रत्नेश कश्यप,बलवन्त चिराना, प्रान्तपाल निर्वाचित राखी गुप्ता,प्रान्तपाल मनोनीत प्रज्ञा मेहता, अरूण बगड़िया, सहित 87 क्लबों के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य मौजूद थे।
प्रान्तपाल डॉ. निर्मल कुणावत ने कहा कि पूर्व प्रान्तपाल अशोका गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रान्त ने क्लबों के माध्यम से इस वर्ष सेवाओं के नये आयाम स्थापित किये। इस वर्ष रोटरी फाउण्डेशन में  2 लाख डॉलर यानि 1 करोड़ 66 लाख रूपयें का डोनेशन गया कि आने वाले समय में उसकी बराबरी करना मुश्किल होगा। यह राशि विश्व के किसी भी हिस्से में रोटरी अर्न्राष्ट्रीय द्वारा जनहित सेवा कार्यो में व्यय की जायेगी। अपने कार्यकाल के सफल समापन का श्रेय सभी 87 क्लबों के सदस्यों को दिया,जिनके बिना यह संभव नहीं था। इस अवसर पर उन्होंने वर्ष पर्यन्त सहयोग करने वाले प्रान्तीय टीम के प्रान्तीय महासचिव दीपक सुखाड़िया,संजय दीक्षित सहित कार्यकारिणी सदस्यों प्रति आभार ज्ञापित करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की।      
इस अवसर पर अशोक गुप्ता ने कहा कि किसी भी कार्यकाल को सफल करने का जिम्मा उस प्रान्त क्री टीम और उसके क्लब सदस्यों पर निर्भर करता है। इस बार डॉ. निर्मल कुणावत की टीम और उनके सभी क्लबों के सदस्यों ने तन,मन,एवं धन से रोटरी के जरिये जरूरतमंदो एवं जनहित की जो सेवा की उसे लम्बे समय तक याद रखा जायेगा।
समारोह में 500 से अधिक पुरूस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रेया माहेश्वरी द्वारा प्रस्तुत की गई गणेश वंदना से हुआ। स्वगात उद्बोधन रोटरी क्लब भीलवाड़ा के वरिष्ठ सदस्य रवि नरेदी ने दिया। रोटरी क्लब भीलवाड़ा के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने स्वागत व कार्यक्रम संयोजक अजय जैन ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन रमेश मोदी व आभा चतुर्वेदी ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.