श्वानशाला खोलना होगा सुप्रीम कोर्ट के नियमों के विरुद्ध

( 4176 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jun, 24 11:06

श्वानो की नसबंदी  और टीकाकरण  पर ध्यान देना होगा

 श्वानशाला खोलना होगा सुप्रीम कोर्ट के नियमों के विरुद्ध


21 जून 2024  की  खबर कि उदयपुर में खोली जाएगी श्वानशाला। इसी मुद्दे पर आज उदयपुर के कुछ पशु प्रेमी उदयपुर के महापौर श्री गोविन्द सिंह टांक से मिले। मीटिंग में सुप्रीम कोर्ट के एनिमल बर्थ कंट्रोल 2022  -23  के नियमों पर विचार किया गया जिसके अनुसार श्वानशाला बनाना नियमों के विरुद्ध होगा। पशु प्रेमियों ने सुझाव दिया है की सभी संस्थाए मिलकर काम करे ताकि श्वानो की नसबंदी और टीकाकरण  का काम और तेजी से हो सके। साथ ही एनिमल बर्थ कण्ट्रोल नियमो के अनुसार श्वान को जहाँ से लिया है उसकी नसबंदी करने के बाद उसे वापिस वह छोड़ा जाना चाहिए। अगर कोई डॉग एग्रेसिव है तो उसके लिए भी जीव जंतु कल्याण बोर्ड के नियमों की पालना करते हुए श्वान को संस्था की देख रेख में रखा जाना चाहिए। प्रोटोकॉल पूरा करके श्वान को वापिस उसी की जगह छोड़ा जाएगा।  मीटिंग  में क्लेयर अब्राहम ,डॉ मयंका सेठ ,कपिल सोनी ,मोनिका शर्मा  ,डॉ माला मट्ठा ,रुक्मणि जैन ,राजकिशोर वर्मा और मयंक बजाज  मौजूद थे।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.