राजस्थानी फीचर फिल्म 'आवकारा' को मिलेगा आईफा अवार्ड

( 4070 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jun, 24 11:06

स्नेहा उल्लाल निर्देशक और निर्माता को करेगी सम्मानित

राजस्थानी फीचर फिल्म 'आवकारा' को मिलेगा आईफा अवार्ड

आवकारा फिल्म राजस्थानी फिल्म है। इस फिल्म को लेकर काफी हलचल है। राजस्थान के सुपर स्टार दिनेश राजपुरोहित अपनी अदाकारा से राजस्थानियों का दिल ए दिन धड़काते रहते हैं। राजस्थानी फिल्म के माध्यम से वे अपनी संस्कृति को बसाने का संदेश देने का काम करते रहते हैं। दिनेश राजपुरोहित की अगली फिल्म 'आवकारा' को मुंबई में आईफा में नामांकित किया गया। वहा मौजुद बॉलीवुड की बड़ी हस्तियो के बीच 'आवकारा' फिल्म के और निर्माता चंद्रशेखर जांगिड़ और एक्टर डायरेक्टर दिनेश राजपुरोहित को स्नेहा उल्लाल IIFA अवार्ड से सम्मानित करेगी । 'आवकारा' फिल्म हॉरर मूवी है लेकिन हॉरर के साथ-साथ इस फिल्म में भरपूर कॉमेडी है। इस फिल्म की शूटिंग जोधपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नाथद्वारा में हुई है। 'आवकारा' फिल्म के निर्देशक -दिनेश राजपुरोहित है, 
निर्माता- चंद्रशेखर जांगिड़, सह-निर्माता- दिनेश बिश्नोई, लेखक- परबत सिंह,
कास्टिंग- निराली सोनी, दिनेश राजपुरोहित, पंकज शर्मा, शिवा राणा, अशोक देवड़ा, दिनेश बिश्नोई, परीक्षित शर्मा, अर्जुन शर्मा सत्यप्रकाश जांगिड़ हैं। अभिनेता दिनेश राजपुरोहित को वीरा फिल्म से RIFF से सम्मानित किया गया। इसके अलावा राजस्थान सिने अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.