डायविटीज जागरुकता एवं इंसुलिन के उपयोग, रखरखाव पर कार्यशाला का आयोजन

( 2161 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jun, 24 11:06

डायविटीज जागरुकता एवं इंसुलिन के उपयोग, रखरखाव पर कार्यशाला का आयोजन

उदयपुर, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हाॅस्पिटल मैं नर्सिग कर्मियों के लिए डायविटीज जागरुकता एवं इंसुलिन के उपयोग,रखरखाव पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
वर्कषाॅप को सम्बोन्धित करते हुए मुख्य वक्ता मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डाॅ. निलेष पतीरा नें नर्सिग कर्मियों को डायबिटीज एवं इंसुलिन से जुडी भ्राॅतियों एवं इंसुलिन के लगाने के सही तरीकों पर चर्चा की। डाॅ.पतीरा ने कहा कि पचास फीसदी लोगों को तो पता ही नहीं होता है कि उन्हें मधुमेह की बीमारी है। समय पर चिकित्सीय सलाह,नियमित जाॅच एवं उपचार द्वारा ही मधुमेह को नियंत्रित रखकर मधुमेह से होने वाली जटिलताओ से बच सकतें है।
वर्कषाॅप के दौरान नर्सिंग अधीक्षक भरत पाटीदार,रमेश आर्य, चन्द्रकाता सचदेवा,स्वीटी जोशी, व गजेन्द्र मेघवाल सहित 40 से अधिक नर्सिग कर्मियों ने भाग लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.