पिम्स उमरड़ा में योग ध्यान सत्र आयोजित

( 3986 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jun, 24 09:06

पिम्स उमरड़ा में योग ध्यान सत्र आयोजित

उदयपुर। दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के खास मौके पर पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा और साई तिरुपति विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार अलसुबह प्रकृति के सुरम्य वातावरण में योग ध्यान सत्र आयोजित हुआ। योगा इंस्ट्रक्टर डॉ. चिंतन दोसी ने पहले सत्र में सामान्य योग क्रियाएं कराई और बाद में विशेष योग क्रियाओं द्वारा रोग निदान पर चर्चा की।
संघ चेयरमैन आशीष अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान समय की भागमभाग भरी दिनचर्या में योग ध्यान और प्राणायाम की अहम भूमिका है। ऐसे में हर व्यक्ति को चौबीस घंटे में से कम से कम चौबीस मिनट तो अपने और अपनी निरोगी काया के लिए अवश्य निकालने चाहिए। समापन पूर्व राष्ट्रगान हुआ। इस अवसर पर कॉलेज से संबद्ध सभी विद्यार्थी और तमाम स्टाफ मेंबर्स उपस्थित थे
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.