उदयपुर। रोटरी क्लब मींरा की ओर से इण्डोनेशिया के बाली शहर की 6 दिवसीय यात्रा कर वहंा के रोटरी क्लबों के साथ संास्कृतिक आदान-प्रदान किया।
क्लब अध्यक्ष संगीता मूंदड़ा ने बताया कि क्लब सदस्याओं ने बाली शहर को नजदीक से देखा व उसकी संास्कृतिक विरासत को जाना। उनकी मजबूत धार्मिक मान्यताएं अभी भी सुरक्षित व संरक्षित हैं और सांस्कृतिक विरासत बहुत लोकप्रिय है। सदस्याओं ने हिंदू मंदिर और उनकी पूजा-अर्चना के तरीकें देखंे। यह स्थान कला और शिल्प से भरपूर है जो बहुत अनोखा है।
उन्होंने कहा कि वहंा यहंा देख कर गर्व हुआ कि 1200 साल पुराने प्राचीन मंदिर में रोटरी द्वारा काम किया गया था जिसमें हैंडवॉश और कूड़ेदान की स्थापना शामिल है। सदस्याओं ने इस भावना के साथ निष्कर्ष निकाला कि मानवता की सेवा करना सभी देशों के लोगों का मूल स्वभाव है। इस अवसर पर सचिव कविता श्रीवास्तव,कविता बल्दवा,हर्षा कुमावत, ज्योति कुमावत, अर्चना व्यास,जसमीत कौर, ऋचा रूपल व्यास मौजूद थी।