पेसिफिक यूनिवर्सिटी के करियर काउंसलिंग कैम्प में उमड़ा उत्साह,

( 3497 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jun, 24 16:06

एक साथ 22 शहरों के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन

पेसिफिक यूनिवर्सिटी के करियर काउंसलिंग कैम्प में उमड़ा उत्साह,

उदयपुर। दक्षिण राजस्थान की ख्यातिनाम पेसिफिक यूनिवर्सिटी की ओर से राजस्थान और मध्यप्रदेश में दो दिवसीय करियर कॉउंसलिंग में विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। समय की मांग को देखते हुए विद्यार्थियों को नए कोर्सेज की आवश्यकता होती है लेकिन 12वीं के बाद किस विषय की पढ़ाई की जाए और करियर बनाया जाए ये विकट समस्या है इस स्थिति को ध्यान में रखकर पेसिफिक विश्वविद्यालय ने करियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया। शिविर रविवार को भी जारी रहेगा।

आबू रोड, फालना, सिरोही, सुमेरपुर, पाली, जोधपुर, जैसलमेर,बाड़मेर, राजसमंद, नाथद्वारा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, रतलाम, मंदसौर, नीमच, खेरवाड़ा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सागवाड़ा,सलुम्बर, प्रतापगढ़ और कोटा में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों  करियर मार्गदर्शन दिया गया। 
यहां विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्सेज के बारे में डिटेल में समझाया गया। पेसिफिक यूनिवर्सिटी द्वारा हर वर्ष इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाता है जिसमे अभी तक लाखों विद्यार्थी लाभान्वित हो चुके हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.