उदयपुर का सबसे बड़ा मैंगो फेस्टिवल शुरू,

( 2489 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jun, 24 15:06

अर्बन स्क्वायर मॉल में आम खाने के शौकीनों के लिए सुनहरा अवसर

उदयपुर का सबसे बड़ा मैंगो फेस्टिवल शुरू,

उदयपुर- उदयपुर का प्रसिद्ध शॉपिंग डेस्टिनेशन अर्बन स्कवॉयर मॉल इस चिलचिलाती गर्मी में उदयपुरवासियों के लिए राहत के आम लेकर आया है, मॉल में शनिवार से मैंगो फेस्टिवल की शुरुआत हो गई, फेस्टिवल 23 जून तक चलेगा। आम खाने के शौक़ीनो, परिवारों और दोस्तों के लिए यह एक रोमांचक ग्रीष्मकालीन डेस्टिनेशन होगा। इस दौरान खरीदारों को विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त विभिन्न प्रकार के आम खरीदने का अवसर मिलेगा। चाहे आप अल्फांसो, केसर या किसी अन्य स्वादिष्ट किस्म के प्रशंसक हों, अर्बन स्क्वायर मॉल में मैंगो फेस्टिवल में हर स्वाद को संतुष्ट करने के लिए कुछ न कुछ है।

मॉल में आम-थीम वाले खाद्य एवं पेय पदार्थ के स्टॉल के साथ, आम से बने कई सारे व्यंजन उपलब्ध है। आम की स्मूदी और आइसक्रीम से लेकर स्वादिष्ट आम के व्यंजनों तक, इस दौरान विज़िटर्स स्वादिष्ट आम-थीम वाले पाक व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं। मैंगो फेस्टिवल में सिर्फ आमों को चखने और खरीदने के साथ, यहां मौज-मस्ती और मनोरंजन के लिए भी बहुत कुछ है। हर शाम मॉल में विभिन्न खेलों और गतिविधियों का भी आयोजन हो रहा है। इस दौरान खरीदार मॉल से अनेक किस्मों के आम देख और खरीद रहें है । साथ ही एमसी के नेतृत्व में हर शाम मज़ेदार खेलों और गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन करीब 500 से अधिक लोग मैंगो फेस्टिवल में पहुंचे और तरह- तरह के आमों का स्वाद चखा।

भूमिका ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर उद्धव पोद्दार का कहना है कि अर्बन स्क्वायर मॉल फलों के राजा आम का जश्न मनाने के अनूठे और सुखद अनुभव के लिए सभी को मैंगो फेस्टिवल में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता है। इस गर्मी फलों का राजा आम उदयपुरवासियों को ठंड का एहसास कराएगा। हमने देश के कोने कोने से भिन्न भिन्न प्रकार के आमों को मैंगो फेस्ट में लाया है। ताकि ग्राहकों को कुछ नया देखने और खाने को मिले।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.