दौड़ रेस, कपल रिले दौड़, रस्साकसी का आयोजन

( 2839 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jun, 24 02:06

दौड़ रेस, कपल रिले दौड़, रस्साकसी का आयोजन


 भीलवाड़ा।  नगर माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में महेश नवमी पर दौड़ रेस, कपल रिले दौड़, रस्साकसी का आयोजन किया गया। मुख्य खेल प्रभारी कैलाश अजमेरा व अर्चित मून्द्रड़ा ने बताया कि दौड़ रेस मे 8 से 12 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम देवांश अजमेरा, द्वितीय अर्जित मुन्दडा, तृतीय जय नुवाल रिदित बाल्दी, 12 से 16 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम अरनव काबरा, द्वितीय अभी सोमानी, तृतीय मुदित भदादा, 16 से 20 में प्रथम आयुष बिरला, द्वितिय कुश माहेश्वरी, ततृीय अर्पित काबरा, 20 से 35 वर्ष में प्रथम प्रतीक सोनी, द्वितिय यश झंवर ततृीय नरेश न्याति व 35 से 50 में प्रथम पुनीत सोमानी, द्वितीय आकाश राठी, तृतीय अंकित समदानी और 50 से ऊपर पुरुष वर्ग में प्रथम कमलेश काबरा, द्वितीय अशोक बांगड़, तृतीय दुर्गेश सोमानी विजेता रहे। इसी प्रकार 8 से 12 वर्ग बालिका में प्रथम आराध्या माहेश्वरी, द्वितीय आराध्या पोरवाल, तृतीय काशी माहेश्वरी व आवृत्ति समदानी तथा 12 से 16 में प्रथम अवनी माहेश्वरी, द्वितीय अन्वी लाहोटी, तृतीया वेद माहेश्वरी रही। 16 से 20 बालिका वर्ग में प्रथम समीक्षा सोमानी, द्वितीय हर्षिता माहेश्वरी, तृतीय हर्षिता बांगड़, 20 से 30 में प्रथम छवि माहेश्वरी, द्वितीय कृतिका राठी, तृतीय शिवानी समदानी, 30 से 40 महिला में प्रथम रीना चाण्डक, द्वितीय रवीना तोषनीवाल, तृतीय रिया माहेश्वरी, 40 से ऊपर महिला में प्रथम रेखा मुंन्दड,ा द्वितीय नीलम दरगड और तृतीय कविता दरगड रही। नगर संरक्षक केदार जागेटिया राजेंद्र कचोलिया, गोपाल नराणीवाल अतिथि रहे। खेल के प्रायोजक आरकेआरसी क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा के प्रभारी रामपाल असावा, कमलेश लाठी, अनूप समदानी, प्रशांत समदानी, सुशील बिरला, कमलेश सोमानी, दिलीप कोगटा, मुकेश बहेड़िया, नरेंद्र डाड, ओम प्रकाश सोमानी, जिला महासभा के राम किशन सोनी का विशेष सहयोग रहा। इस प्रतियोगिता को पूर्ण करने में अंपायर रोशन देवपुरा, राज बहादुर भंसाली, राजेश सोमानी श्रीमती ट्विंकल लढ़ा, पुनीत सोमानी का पूर्ण सहयोग रहा। कपल रिले दौड़ में 18 से 40 वर्ग में प्रथम अंकित समदानी, द्वितीय प्रतीक चेचानी, तृत्तीय अरविंद तोषनीवाल रहे। 40 से 65 के ग्रुप में प्रथम कृष्ण गोपाल मुंद्रड़ा द्वितीय अखिलेश सोमानी और तृतीय मयंक भदादा रहे। खेल के सहयोगी चंद्रशेखर आजाद नगर के रामकृष्ण सोनी, दिनेश कुमार हेडा लक्ष्मीकांत काकानी, सत्यनारायण तोतला, मनीष काबरा, बलराम समदानी उपस्थित रहे। इसी प्रकार रस्साकसी में पुरुष व महिला दोनों वर्ग में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें पुरुष वर्ग में प्रथम आर के आरसी व द्वितीय तिलक नगर रहे। महिला वर्ग में प्रथमआरकेआरसी ए व द्वितीय आर के आरसी सी टीम रही। चंद्रशेखर आजाद नगर ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसके लिए उनका विशेष पुरस्कार दिया गया। दिनेश बिरला, रामकृष्ण सोनी, कमलेश लाठी, रामपाल असावा, राजेंद्र कचोलिया अतिथि रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.