स्व के जी गट्टानी की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोज्य विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत गट्टानी परिवार व मुस्कान क्लब की कार्यकारिणी सदस्यों ने मानव सेवा समिति द्वारा महाराणा भूपाल चिकित्सालय मे संचालित निशुल्क भोजनशाला मे योगदान कर सभी 165 तामीरदारों को मीठा भोजन कराया ।
मानव सेवा समिति एवं मुस्कान क्लब के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि श्रद्धेय स्व के.जी. गट्टानी सा. सदैव समाजसेवा मे अग्रणी रहे है और आज उन्हीं के नक्शे कदम पर उनका पूरा परिवार चल रहा है । गट्टानी फाउंडेशन की संरक्षक श्रीमती कौशल्या गट्टानी ने कहा कि अन्नदान को सदैव महादान की उपमा दी गई है जिसे हम सबको नियमित करते रहना चाहिये । चीफ केयर टेकर डा. श्रद्धा गट्टानी ने कहा कि अपने हाथों से परोस कर भोजन खिलाने मे जिस परम आत्मीय सुख की अनुभूति होती है वो यहां भोजन शाला मे आकर हम परिवारजनों को मिली है। नीरज व नितिन गट्टानी ने मानव सेवा समिति का सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिये साधुवाद दिया साथ ही मुस्कान क्लब की कार्यकारिणी विशेष डा. नरेश शर्मा , सूरजमल पोखरना, भगवती इन्द्रावत का सक्रिय सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।