छात्र कला प्रदर्शनी के पुरस्कार घोषित

( 2167 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jun, 24 00:06

छात्र कला प्रदर्शनी के पुरस्कार घोषित

टखमण 28 संस्था के द्वारा उदयपुर एवं बांसवाड़ा संभाग में अध्ययनरत कला छात्रों के लिए अप्रैल माह में डा.ओ.डी.उपाध्याय स्मृति प्रदर्शनी हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थी। टखमण 28 के सचिव संदीप पालीवाल ने बताया कि इस प्रदर्शनी के लिए लगभग 100 प्रविष्टियां आई जिनमें से 60 कृतियां प्रदर्शनी के लिए चयनित की गई हैं। इसके तहत छात्र कलाकार खुशबू खींची, नैना सोमानी,साईमा ख़ानम, अंजली डिंडोर, हर्ष छीपा, हीनल शर्मा,प्रभव छाजेड़, दीपक शर्मा और विभा पटेल को पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कारों के अंतर्गत 5 हजार के छह पुरस्कार एवं 2 हजार के तीन सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। सचिव पालीवाल ने बताया कि निर्णायक मंडल के सदस्य प्रसिद्ध कलाकार बसंत कश्यप एवं छोटूलाल शर्मा थे। यह प्रदर्शनी टखमण परिसर स्थित कला दीर्घा में जुलाई माह के तृतीय सप्ताह में आयोजित की जाएगी। इस दस दिवसीय प्रदर्शनी के शुभारम्भ अवसर पर कैटलॉग विमोचन के साथ इन छात्र कलाकारों को पुरस्कृत किया जाएगा।
सचिव ने बताया कि मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर के कला विभाग में सेवाएं दे चुके प्रोफेसर स्व.डा. ओमदत्त उपाध्याय की स्मृति आज भी उस समय में अध्ययन कर चुके कला छात्रों के जेहन में बड़ी शिद्दत से उभरती है। इस अवसर पर मेवाड़ अंचल से जुड़े इन प्रसिद्ध कलाधर्मी सर्वश्री कलाविद् गोवर्धनलाल जोशी “बाबा“, एल.एल.वर्मा, प्रो.आर.के.वशिष्ठ, घनश्यामलाल शर्मा, डॉ. वी.पी.माली के साथ ही श्रीमती विमलेश कपूर (कपूर ट्रेडर्स) के नाम से भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.