उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर की कक्षा बारहवीं के विज्ञान संकाय के होनहार विद्यार्थियों ने अध्ययन के प्रति अपने अथक परिश्रम, निष्ठा व लगन से जेईई एडवांस-2024 की परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त किया है।
विद्यालय के प्राचार्य संजय नरवरिया ने बताया कि रूशिल अजारिया ने ऑल इंडिया 6168 रैंक तथा वेदांत शर्मा ने 8692 रैंक प्राप्त की है, साथ ही आदित्य विजय और अमृता सोनी ने भी परीक्षा में सफलता हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रो वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवरिया और उप प्राचार्य राजेश धाभाई ने सभी छात्रों व उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।