उदयपुर | दिनांक 09 जून 2024 |उदयपुर विकास संघर्ष समिति के द्वारा महाराणा प्रताप की 484 वीं जयंती पर शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया ।
समिति के मोहम्मद आजम ने बताया कि समिति के सदस्यो ने शोभायात्रा मे सर्वप्रथम महाराणा प्रताप की प्रतिमा को माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया |शोभा यात्रा में प्रेम सिंह शक्तावत एवं कमलेंद्र सिंह पंवार सहित शहर के गणमान्य समाज सेवी उपस्थित रहे |
समिति की और से शिरीष नाथ माथुर ने कहा की महाराणा प्रताप को उनके पिता महाराणा उदयसिंह से युद्ध में निपुणता विरासत स्वरुप प्राप्त थी और वे कुशल प्रशासक कहलाये | प्रताप का व्यक्तित्व और कृतित्व ही ऐसा है जो स्वतः उन्हें प्रातः स्मरणीय कहने पर हम सभी को विवश कर देता है | आज के दौर में प्रताप का समर्पण एवं संघर्ष संपूर्ण राष्ट्र निर्माण में सहायक है |
समिति ने स्वागत कर उदयपुर शहर मे साम्प्रदायिक सौहार्द व सद्भावना का परिचय दिया। समिति की और से दिनेश पारख, डॉ विनोद चौधरी,सरदार हाजी मोहम्मद आदि उपस्थित रहे |