जैसलमेर को प्लास्टिक मुक्त शहर सफाई अभियान की थीम पर हुआ श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन

( 5967 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Jun, 24 06:06

जैसलमेर को प्लास्टिक मुक्त शहर सफाई अभियान की थीम पर हुआ श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन

जैसलमेर । नगरपरिषद जैसलमेर द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के स्वच्छ सर्वेक्षण 2024’’ की गतिविधियों के तहत गुरुवार को स्वर्णनगरी जैसलमेर को प्लास्टिक मुक्त शहर अभियान की थीम पर होलसेल सब्जी मंडी ट्रांसपोर्ट चौराहा के पास में बेहतरीन ढंग से साफ-सफाई और श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

      श्रमदान कार्यक्रम के अवसर पर नगरपरिषद आयुक्त लजपालसिंह ने समस्त स्वर्णनगरी जिला वासियों से आग्रह कर अपने जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं लेने की अपील की। श्रीमती रेषुसिंह सहायक अभियंता एसबीएम ने सब्जी मंडी में मौजूद होलसेल विक्रताओं को स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई तथा आयुक्त के निर्देषानुसार सब्जी मंडी एवं आसपास की आवासीय योजनाओं के रहवासियों से सिंगल यूज प्लास्टिक यूज नहीं करने के लिये प्रेरित किया।

      इस दौरान में श्रीमती रेषुसिंह,  धर्मेन्द्र यादव,  हंसराज, चूनाराम चौधरी, नरेषपालसिंह, नगर परिषद जमादारगण, मनोज, राकेष कुमार, मयंकर सिंह, प्रकाष कोली, विनायक शर्मा, अष्विनीसिंह, स्वच्छ सर्वेक्षण टीम, नगरपरिषद के कर्मचारीगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.