विश्व पर्यावरण दिवस पर बीएन पब्लिक स्कूल में पौधारोपण एवं सात दिवसीय वर्चुअल कैंप का आयोजन

( 2802 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jun, 24 07:06

विश्व पर्यावरण दिवस पर बीएन पब्लिक स्कूल में पौधारोपण एवं सात दिवसीय वर्चुअल कैंप का आयोजन

उदयपुर  : भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में बुधवार दिनांक 5/6/2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । प्राचार्या डॉ. सीमा नरूका ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स द्वारा बी एन संस्थान परिसर में पौधरोपण किया गया जिसमें जामुन ,नीम, आम आदि फलदार एवं छायादार वृक्षों का पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण हेतु योगदान दिया गया। उक्त पौधरोपण कार्यक्रम एएनओ जितेंद्र कंवर के निर्देशन में संपन्न हुआ ।
 डॉ. नरूका ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस की इस वर्ष की थीम "भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा लचीलापन" को ध्यान में रखते हुए बी. एन.पब्लिक स्कूल में 'मिशन लाइफ' हेतु एक सप्ताह का वर्चुअल समर कैंप आयोजित किया जा रहा है । जिसमें दिनांक 5/6/2024 से 11/6/ 2024 तक विभिन्न कार्यक्रमों जैसे स्वस्थ जीवन शैली, दीर्घकालिक भोजन व्यवस्था, अपशिष्ट कम करें, ऊर्जा बचाएं, पानी बचाएं, प्लास्टिक को ना कहें आदि प्रत्येक दिन निर्धारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे एवं ऑनलाइन कैंप द्वारा बच्चों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया जाएगा।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.