एसपीएसयू का एलएंडटी एडुटेक के साथ MoU

( 12571 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 May, 24 15:05

एसपीएसयू का एलएंडटी एडुटेक के साथ MoU

सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय, उदयपुर और एल एंड टी एडुटेक ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में उद्योग एकीकृत बीटेक कार्यक्रमों को संयुक्त रूप से चलाने के लिए 27 मई, 2024 को MoU पर हस्ताक्षर किए हैं। SPSU दक्षिणी राजस्थान में L&T EduTech के सहयोग से उद्योग एकीकृत इंजीनियरिंग कार्यक्रम शुरू करने वाला पहला विश्वविद्यालय है।

<br /><img src="http://www.pressnote.in/upload/496730A.jpg" style="max-width:400px; padding:5px;" align="left"><br />

एसपीएसयू के अध्यक्ष और कुलपति प्रो. (डॉ.) पृथ्वी यादव ने कहा कि यह साझेदारी छात्रों को सिम्युलेटेड प्रयोगशालाओं और इमर्सिव कार्यक्रमों के माध्यम से लाइव उद्योग अनुभव प्रदान करके इंजीनियरिंग शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। एलएंडटी एडुटेक के प्रतिनिधियों, श्री अशोक साहू और श्री अपूर्व सिन्हा ने इस बात पर जोर दिया कि कंपनी छात्रों को इंटर्नशिप सहायता और नौकरी के अवसर प्रदान करेगी। L&T EduTech एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) की सहायक कंपनी है जो दुनिया भर में 50 से अधिक देशों में काम करती है। संयुक्त बीटेक कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों की वैचारिक समझ को बढ़ाना और उन्हें उद्योग के नजरिए से पेशेवर प्रथाओं से परिचित कराना है, जिससे उनकी रोजगार क्षमता में वृद्धि होगी और उद्योग जगत के लिए प्रतिभा विकसित होगी। इस कार्यक्रम में प्रवेश वर्तमान में जुलाई 2024 सेमेस्टर के लिए चालू है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.