राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं भारतीय ज्ञान प्रणाली, इतिहास लेखन तथा दर्शन पर होगा मंथन

( 2285 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 May, 24 00:05

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं भारतीय ज्ञान प्रणाली, इतिहास लेखन तथा दर्शन पर होगा मंथन

उदयपुर, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग की ओर से एक दिवसीय ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं भारतीय ज्ञान प्रणाली, इतिहास लेखन तथा दर्शन’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आगाज 23 मई को भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय सभागार में होगा। विश्वविद्यालय चैयरपर्सन प्रो ( कर्नल) शिवसिंह सारंगदेवोत, विद्या प्राचरिणी सभा के मंत्री डाॅ. महेन्द्र सिंह राठौड़ एवं भूपाल नोबल्स संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने  संगोष्ठी के सफल आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया कि इस एक दिवसीय संगोष्ठी में देश एवं राज्य के विषय विशेषज्ञ वैचारिक मंथन करेंगे। संगोष्ठी अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता डाॅ. शिल्पा राठौड़ एवं आयोजन सचिव डाॅ. पंकज आमेटा ने बताया कि संगोष्ठी के मुख्य वक्ता देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इन्दौर के इतिहास विभाग के पूर्व आचार्य एवं मुद्रा शास्त्र के विशेषज्ञ प्रो एस. के भट्ट एवं प्रोफेसर अरुण वाघेला, गुजरात, डाॅ हर्ष सावनसुखा, भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी होंगे। संगोष्ठी सह समन्वसक डाॅ. नरेन्द्र सिंह राणावत ने बताया की एक दिवसीय संगोष्ठी में दो तकनीकी सत्रों में सौ से अधिक पत्रों का वाचन होगा। यह संगोष्ठी हाईब्रिड मोड पर होगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.