राजस्थान कृषि महाविद्यालय में विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया गया

( 2548 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 May, 24 05:05

राजस्थान कृषि महाविद्यालय में विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया गया

उदयपुरः महाराणा प्रताप कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, के संघठक राजस्थान कृषि महाविद्यालय के कीट विज्ञान विभाग के आईपीएम सभागार में विश्व मधुमक्खी दिवस का सफल आयोजन किया गया। मधुमक्खी का परागण व् शहद की महत्वता को समझते हुए हर वर्ष 20 मई को विश्वभर में विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया जाता है।
यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि माननीय कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उन्होंने अपने मधुपालन विज्ञान से जुड़े हुए अनुभवों को छात्रों व् किसानो के साथ साझा किया। इस कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बी.डी. कुमावत, छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. एम.के. महला, सीटीएई महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. पी.के. सिंह, राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. लोकेश गुप्ता व् कीट विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. एस. रमेश बाबू ने भी मधु व् मधुमक्खी पालन के बारे में बताया।
इसी दौरान विश्व मधुमक्खी दिवस के सन्दर्भ में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें रंगोली, पोस्टर, कोलाज, लेख, फोटोग्राफी व् क्विज प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के स्नातक, स्नातोकत्तर व् विद्यावाचस्पति के छात्र व् छात्राओं ने भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को माननीय कुलपति द्वारा सम्मानित किया गया।
उदयपुर क्षेत्र के मधुमक्खी पालन में अग्रणी किसान श्री राजकुमार मेहता व् श्री मोहन लाल खटीक ने भी छात्रों व् कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपने अनुभव साझा किये तथा मधुमक्खी पालन की अपार संभावनाओं के बारे में बताया। इस दौरान कीट विज्ञान विभाग के शोधार्थी डॉ. बीरेन्द्र सिंह, अमित कुमार, शीनम भटेजा, पियूष शर्मा, महावीर मीणा, खुशी सैनी, हिताक्षी व् अन्य छात्र मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.