हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

( 2720 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 May, 24 06:05

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

उदयपुर  हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को महावीर जैन संस्थान विद्यालय कीर की चौकी  (भींडर)में शुरू हुआ। राज्य प्रशिक्षण आयुक्त प्रदीप मेघवाल ने बताया कि सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान स्काउटिंग की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर के प्रथम दिन पंजीकरण , पेट्रोल बना कर सेवा कार्य देना, हट्स तैयार करके , शिविर स्थल की साफ सफाई , नियम, प्रतिज्ञा ,प्रार्थना, झंडा गीत आदि का प्रशिक्षण दिया गया। मेघवाल ने बताया कि  प्रशिक्षण शिविर में उदयपुर संभाग के मॉडर्न सांवलियाजी बीएड कॉलेज छोटी सादड़ी, प्रतापगढ़ और महावीर जैन कॉलेज संस्थान  कीर की चौकी उदयपुर के छात्र अध्यापक और छात्रा अध्यापिकाऐ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। संभाग जनसंपर्क मुख्यालय आयुक्त गोपाल लाल मेहता ने बताया कि शिविर में दक्ष प्रशिक्षक अनुराधा सोलंकी, मोहित ओदिच्य, शिवराज प्रजापत, एवं कमल यादव सात दिवसीय शेड्यूल के अनुसार विभिन्न सत्रों में प्रशिक्षण दे रहे हैं। राज्य सचिव नरेंद्र ओदीचय एवं संभाग सचिव मदन लाल वर्मा ने शिविर की शुभकामनाएं प्रेषित की है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.