प्लेसमेंट की दिशा में ऐसे नवाचार प्रशंसनीय :डॉ. पी के सिंह

( 2299 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 May, 24 10:05

प्लेसमेंट की दिशा में ऐसे नवाचार प्रशंसनीय :डॉ. पी के सिंह

प्लेसमेंट की दिशा में ऐसे नवाचार प्रशंसनीय :डॉ. पी के सिंह उपरोक्त विचार डॉ. पी के सिंह ,अधिष्ठाता , सामुदायिक विज्ञान एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय ,महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधौगिकी विश्वविद्यालय ,उदयपुर ने प्लेसमेंट सेल एंड इनफार्मेशन ब्यूरो द्वारा “मार्चिंग अहेड फॉर ब्राइट फ्यूचर -बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जाएगी " नामक सत्र में बतौर अध्यक्ष व्यक्त किये। आपने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा की वर्तमान युग सोशल मीडिया का है ,जिसमे किसी भी बात के प्रचार और प्रसार में नवाचार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वर्तमान समय में सामुदायिकऔर व्यावहारिक विज्ञान विषय में अपार संभावनाएं हैं .ज़रूरत है तो सही जगह पर अपनी पहचान बताने की .वक़्त आ गया है की हम अपनी ब्रांडिंग स्वयं करें .आपने विद्यार्थियों से कहा की विज़ुअल प्रस्तुति में साइबर अपराधों की संभावना बढ़ जाती है अतः बहुत संभल कर स्वयं की जानकारी दें। आयोजन सचिव और ब्यूरो प्रभारी डॉ. गायत्री तिवारी ने बताया की सत्र का आयोजन ख्यातनाम वर्कमोब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संयुक्त तत्वावधान कंपनी द्वारा चलाई जा रही “ मेरा परिचय -एक मुहीम “ के तहत किया गया। जिसका उद्देश्य युवाओं की शैक्षणिक और सह शैक्षणिक क्षमताओं की विज़ुअल प्रस्तुति कर उनके रोज़गार की संभावनाओं को द्विगुणित करना है। आपने बताया की लिखित बायो डाटा की अपेक्षा डिजिटल ब्रांडिंग पेज के नवाचार के माध्यम से विद्यार्थियों के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा लोग जान पाएंगे जिससे न केवल उनको रोज़गार प्राप्ति में सहजता हो जाएगी अपितु इनकी क्षमातों का पूर्णंरूपेण लाभ भी समाज को मिल पायेगा और उनकी पहचान का दायरा भी विस्तृत होगा । वर्कमोब के कोर्डिनेटर श्री हरीश शर्मा ने बताया की ये सिंगल ब्रांडिंग पेज है ,जिसमे प्रत्येक विद्यार्थी स्वयं का परिचय देता है । जिसमे उसकी सर्वतोन्मुखी विशेषताओं का वर्णनं होता है । हर छात्र /छात्र को उनके सिंगल ब्रांडिंग पेज का एक व्यक्तिगत लिंक बनाकर उसका क्यू आर कोड दिया जाएगा । जो उनके भावी रोज़गार तलाशने में मददगार साबित होगा . इस कंटेंट को समयानुसार अपडेट किया जा सकेः .सत्र के दौरान पहले चरण में स्नातकोत्तर और विद्यावाचस्पति छात्र / छात्राओं का विज़ुअल परिचय तैयार किया गया। कार्यक्रम संयोजन में सुश्री ज़हबिया , यंग प्रोफेशनल डॉ स्नेहा जैन का सहयोग रहा।

 

--


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.